विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2018

मुस्कुरा उठा ट्विटर, जब जॉर्ज बुश ने मिशेल ओबामा को दी टॉफी...

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैककेन की अंतिम यात्रा के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपनी पत्नी लॉरा बुश के हाथ से लेकर एक टॉफी दूसरे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के हाथ में सौंपी...

मुस्कुरा उठा ट्विटर, जब जॉर्ज बुश ने मिशेल ओबामा को दी टॉफी...
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के हाथ में टॉफी सौंपी...
किसी भी अंतिम यात्रा या शोकसभा के दौरान आमतौर पर माहौल गमगीन ही होता है, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसे पल दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर बरबस ही चेहरे पर मुस्कुराहट फैल जाती है... ऐसा ही कुछ हुआ, अमेरिकी सीनेटर जॉन मैककेन की अंतिम यात्रा के दौरान, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों तथा उनके परिवारों को बिठाया गया था, और उसी पल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपनी पत्नी लॉरा बुश के हाथ से लेकर एक टॉफी दूसरे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के हाथ में सौंपी... इंटरनेट पर वायरल होती जा रही रविवार को क्लिक की गई इस क्लिप में अमेरिका के पूर्व प्रथम नागरिक से टॉफी लेने के बाद उनकी बगल में बैठीं अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला उन्हें 'शुक्रिया' कहती भी दिखाई दे रही हैं...

हालांकि वे दोनों अलग-अलग राजनैतिक दलों के समर्थक हैं - मिशेल ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं, जो डेमोक्रेट नेता हैं, और दो कार्यकाल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं, जबकि जॉर्ज डब्ल्यू बुश रिपब्लिकन पार्टी के नेता के रूप में दो कार्यकाल तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे हैं - लेकिन दोनों के बीच 'वास्तविक प्रशंसा' का रिश्ता बताया जाता है, जो रविवार की घटना से भी साबित होता है...
 

शोकसभा के माहौल में टॉफी (कैन्डी) के दिया जाना ट्विटर को भावुक कर गया, और इस पर आई प्रतिक्रियाओं को ट्विटर ने खुद एक 'मूमेन्ट' के रूप में प्रकाशित किया...

आइए, आप भी पढ़िए, लोगों ने इस घटना के बारे में क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दीं...
 
 
 

'न्यूयॉर्क पोस्ट' के अनुसार, दिलचस्प तथ्य यह है कि टॉफी का यह लेन-देन सीनेटर जॉन मैककेन की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस समय हुआ, जब सीनेटर जो लिबरमैन अपने भाषण में राजनैतिक मान्यताओं से ऊपर उठकर काम करने की महत्ता समझा रहे थे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: