न्यू जर्सी (New Jersey) के एक जोड़े ने अपने जुड़वां बच्चों (Twins) के जन्म का जश्न दो अलग-अलग दिनों में ही नहीं दो अलग-अलग सालों में मनाया. एज्रा हम्फ्री ने 31 दिसंबर को रात 11.48 बजे अपने पिता बिली हम्फ्री के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हुए दुनिया में जन्म लिया. जिस दिन एज्रा का जन्म हुआ उसी दिन उसके पिता 36 साल के हो गए और दोनों का अगला जन्मदिन अब एक साथ बनाया जाएगा. वहीं इस परिवार के लिए अभी एक तोहफा और बाकी था. एक घंटे से भी कम समय के बाद, जैसे ही घड़ी ने नए साल की शुरुआत करते हुए आधी रात को दस्तक दी, उनके जुड़वां ईजेकील का जन्म 1 जनवरी को सुबह 12.28 बजे हुआ.
माता-पिता ने जताई खुशी
जुड़वा बच्चों के पिता ने अपने जन्मदिन पर अपने कम से कम एक बेटे के जन्म के विशेष उपहार को ध्यान में रखते हुए, गुड मॉर्निंग अमेरिका पर अपनी खुशी व्यक्त की. जुड़वा बच्चों की मां, 34 वर्षीय ईव हम्फ्रे ने अपने नवजात शिशुओं के बारे में अपना उत्साह शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘वे इतने खास हैं कि वे एक ही वर्ष में पैदा होने के बारे में भी साझा नहीं कर सकते.'
यूजर्स ने दे रहे बधाई
इस कपल के जुड़वा बच्चों के होने का ये अनोखा किस्सा चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर बातें हो रही हैं. लोग इस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं, साथ ही इस कॉइंसिडेंट को अनोखा और कमाल का बता रहे हैं. परिवार में न केवल जुड़वा बच्चों के आने की खुशी है, बल्कि उनके दो अलग-अलग सालों में पैदा होने को लेकर इन दोनों को स्पेशल और यूनिक माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं