उरी फ़िल्म में एक डायलॉग था 'हॉउ इज द जोश', जिसका उत्तर सारे जवान मिलकर देते थे 'हाई सर'. जवानों के उत्साह का प्रतीक यह डायलॉग सोशल मीडिया में भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसी डायलॉग के कैप्शन के साथ आईपीएस आरके विज (RK Vij) ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. 'गर्ल पावर' के रूप में सोशल मीडिया (Social Media) में पॉपुलर हुए इस वीडियो को मोना नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे स्पेशल डीजीपी आरके विज (IPS Officer RK Vij) ने शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो में छोटे बच्चों का ग्रुप रस्साकशी का खेल खेलता हुआ नजर आ रहा है. यह रस्साकशी खरबूजे के लिए हो रही थी. जो जीतेगा उस ग्रुप को इनाम के रूप में खरबूजा दिया जाएगा. रस्सी के एक तरफ लड़के नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ लड़कियां. खेल शुरू होने के कुछ सेकेंड में लड़कियां अपनी ताकत दिखाती हैं और लगभग घसीटते हुए लड़कों को अपने पाले में खींच ले जाती हैं. जीत के बाद लड़कियां खरबूजे को उठा लेती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में आईपीएस ने लिखा है. हाउ इज द जोश? गर्ल्स- हाई सर.
देखें Video:
How is the josh?
— RK Vij (@ipsvijrk) June 10, 2021
Girls- High sir! https://t.co/8NrPcM6eRX
इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी देखा जा रहा है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. इसके कमेंट बॉक्स में लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग लिखते हैं कि लड़कों को घसीटना लड़कियों को अच्छे से आता है, वहीं कुछ लोग वीडियो को बहुत फनी बता रहे हैं, कुछ लोगों ने लिखा है कि असली महिला शक्ति यही है.
वीडियो पर अब तक 5 हजार के करीब इम्प्रेशन्स आ चुके हैं. इस वीडियो को गर्ल्स पावर के रूप में देखा जा रहा है. 'लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं' यह संदेश दे रहे, इस वीडियो को काफी शेयर और रीट्वीट किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं