विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

VIDEO: फिल्मी अंदाज में बिना ड्राइवर शो रूम में घुसा ट्रैक्टर, देखने वालों का लगा तांता

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जूते के शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो गया और शीशे का गेट तोड़कर शोरूम में घुस गया. वही यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिना ड्राइवर जूते के शोरूम में जा घुसा ट्रैक्टर, देखें वीडियो

कहते हैं कि दुनिया कई अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है, ऐसा ही कुछ नजारा उस वक्त बिजनौर में देखने को मिला, जब नामी-गिरामी जूते के शो रूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक बिना ड्राइवर के स्टार्ट हो गया और खुद ब खुद चलते हुए पास के ही जूते के शो रूम में कांच के गेट को चकनाचूर करते हुए शो रूम के अंदर दाखिल हो गया. बिन ड्राइवर ट्रैक्टर को चलते देख शोरूम कर्मचारियों के पसीने छूट गए. बा-मुश्किल कूद फांद कर कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई. वहीं इस दौरान ट्रैक्टर को देखने वालों का तांता लग गया.

होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में पुलिस प्रशासन के अफसर जिले भर के थानों में शांति समिति की मीटिंग कर रहे हैं, इसी सिलसिले में बिजनौर कोतवाली शहर के आसपास के किसानों और संभ्रांत व्यक्तियों की आज दोपहर बिजनौर थाने में शांति समिति की मीटिंग में ट्रैक्टर से आए किशन कुमार नाम के एक किसान ने थाने की चंद कदम की दूरी पर यानी नामी-गिरामी कंपनी के जूते के शोरूम के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करके शांति समिति की मीटिंग में शामिल होने चला गया. तकरीबन 1 घंटे बाद खड़ा ट्रैक्टर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से खुद-ब-खुद रहस्यमय ढंग से स्टार्ट हो गया और पल भर में पास के ही जूते के शोरूम में शीशे के भारी-भरकम गेट को चकनाचूर करते हुए शोरूम में जा घुसा.

इस दौरान ट्रैक्टर के जादुई हैरतअंगेज कारनामे को देखकर जूता शोरूम के कर्मचारियों के होश उड़ गए. बमुश्किल शोरूम कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रैक्टर को देखने वालों का तांता लग गया. साथ ही लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए. हालांकि, कंपनी के जूता शोरूम मैनेजर ने मालिक के खिलाफ शो रूम में हुए नुकसान की भरपाई  की थाने में तहरीर दे दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tractor Entered Shoe Showroom, Tractor, Tractor Viral Video, शोरूम में घुसा ट्रैक्टर, Bijnor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com