Wipro, Nestle, ONGC से भी ज्यादा अमीर है तिरुपति मंदिर, 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति

तिरुपति मंदिर ने देश की बड़ी कंपनियों जैसे विप्रो, नेस्ले और ओएनजीसी को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आसान भाषा में कहे तो तिरुपति मंदिर देश की इन तीन बड़ी कंपनियों से अधिक अमीर है, जिनके बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से दिए गए ब्योरा के आधार पर यह जानकारी मिली है.

Wipro, Nestle, ONGC से भी ज्यादा अमीर है तिरुपति मंदिर, 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति

Lord Venkateswara Temple Net Worth: भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति (Tirupati's world famous Lord Venkateswara temple) के विश्व प्रसिद्ध मंदिर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर ने पहली बार अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. इस खुलासे के मुताबिक, तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 30 अरब डॉलर) से अधिक है, जो आईटी सर्विस फर्म विप्रो ( IT services firm Wipro), खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले (food and beverage company Nestle) और तेल दिग्गज ओएनजीसी और आईओसी (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)) के बाजार पूंजीकरण से अधिक है. अगर एक अनुमान के लिहाज से देखा जाए तो यह संपत्ति भारत की कई सारी बड़ी कंपनियों की कुल नेट वर्थ से भी ज्यादा है. 

तिरुपति के पीठासीन देवता भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर के प्रबंधक तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD)) ने 1933 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार अपनी निवल संपत्ति घोषित की है.

तिरुपति मंदिर की संपत्ति में बैंकों में जमा किया गया 10.25 टन सोना, सोने के 2.5 टन वजन के आभूषण, बैंकों में जमा 16,000 करोड़ रुपये कैश और देश भर में स्थित 960 प्रॉपर्टी शामिल हैं. अगर इन सब का कुल हिसाब लगाएं तो यह सब कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये के आस पास बैठता है.

स्टॉक एक्सचेंज डेटा (stock exchange data) के मुताबिक, करंट ट्रेंडिंग प्राइस में तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ (networth of Tirupati temple) कई ब्लूचिप (blue-chip) भारतीय कंपनियों से अधिक है. शुक्रवार को कारोबार के अंत में बेंगलुरु की विप्रो का मार्केट कैप (Bengaluru-based Wipro) 2.14 लाख करोड़ रुपये थे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट (while UltraTech Cement) का मार्केट कैप 1.99 लाख करोड़ रुपये था.

स्विस मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले (Swiss multinational food) की भारतीय इकाई की बाजार पूंजी 1.96 लाख करोड़ रुपये है, जो मंदिर की कुल संपत्ति से कम है. इसी तरह तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की बाजार पूंजी का मूल्य भी मंदिर की संपत्ति से कम है. इसके अलावा महिंद्र एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड, खनन कंपनी वेदांता, रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ और कई अन्य कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं. 

केवल करीब दो दर्जन कंपनियों का बाजार मूल्य मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति से अधिक है. इसमें अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (17.53 लाख करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (11.76 लाख करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (8.34 लाख करोड़ रुपये), इंफोसिस (6.37 लाख करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (6.31 लाख करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (5.92 लाख करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.29 लाख करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (4.54 लाख करोड़ रुपये) और आईटीसी (4.38 लाख करोड़ रुपये) शामिल हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com