विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2018

'भविष्य से आए व्यक्ति' का नया खुलासा, इन दो देशों के बीच होगा खतरनाक युद्ध

अब नोआ ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. नोआ ने अब कहा है कि दो देशों के बीच खतरनाक युद्ध होगा.

'भविष्य से आए व्यक्ति' का नया खुलासा, इन दो देशों के बीच होगा खतरनाक युद्ध
2030 तक की भविष्यवाणी करने वाले का नया दावा.
नई दिल्ली: नोआ नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वो 2030 से आया है और 2017 में फंस गया है. इस बात को साफ करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया. जिसके लिए नोआ ने हामी भी भर दी थी. लाई डिटेक्टर टेस्ट में वो पास हुआ. express की खबर के मुताबिक, अब नोआ ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Lie Detector Test में पास हुआ 'भविष्य से आया व्यक्ति', बताया क्या होगा 2030 तक
 
kim jong un parade afp 650

नोआ ने अब कहा है कि दो देशों के बीच खतरनाक युद्ध होगा और ये युद्ध होगा नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच. जिसमें नॉर्थ कोरिया को हार मिलेगी और उसके बाद दुनिया कोरिया देश नाम से ही जानेगी. लेकिन लोग नॉर्थ और साउथ कोरिया ही कहेंगे. जैसे यूएस में लोग नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका कहते हैं. 

VIDEO: इस भारतीय ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, टमाटर सॉस के साथ किया कुछ ऐसा

dailymail की खबर के मुताबिक, नोआ ने लाई डिटेक्टर टेस्ट पास कर लिया. अपेक्स टीवी ने टेस्ट के दौरान का वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हुआ. नोआ का मकसद आज की दुनिया को भविष्य के बारे में बताना है. 

VIDEO: बॉल से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे पर पकड़ाया ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, कोच ने देखा तो यूं घबराया
 
donald trump

दुनिया में क्या होगा 2030 तक
*
नोआ ने अमेरिका की राजनीति पर बोला कि 2020 में फिर डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनेंगे. 2030 में एक मिस्टीरियस फिगर इलाना रेमिकी बनेंगी.
* नोआ की मानें तो मंगल ग्रह पर जाने का सपना 2028 में पूरा होगा. इंसान 2028 में पहुंच पाएगा.
* आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिग्रहण होगा
* इंसान गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, तकनीक अगले लेवल पर पहुंच जाएगी.
* खतरानाक बीमारी माने जाने वाले कैंसर की दवाई भी आसानी से मिलेगी.
* बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ेगी और साथ ही सिक्कों को भी उतनी की तवज्जो दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com