विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

अनूठा टीचर, अंग्रेजी ग्रामर पढ़ाने का अनूठा तरीका : फेसबुक पर वीडियो हुआ वायरल

अनूठा टीचर, अंग्रेजी ग्रामर पढ़ाने का अनूठा तरीका : फेसबुक पर वीडियो हुआ वायरल
एक यूज़र ने कमेंट किया, "जब आप रॉकस्टार बनना चाहते हों, लेकिन टीचर बनकर रह जाएं..."
नई दिल्ली: हमारे मुल्क में 'प्रतियोगी दुनिया' का हवाला देकर अंग्रेज़ी को लेकर दीवानगी जगज़ाहिर है, लेकिन फिर भी ज़्यादातर हिन्दुस्तानी अंग्रेज़ी में अपना 'हाथ तंग' ही महसूस करते हैं... लेकिन इसके बावजूद गलत बोली गई अंग्रेज़ी से हमारे देश में हास्य भी पैदा होता है... ताजातरीन उदाहरण टीवी पर कई साल से बेहद कामयाब कॉमेडी शो चला रहे कपिल शर्मा की अंग्रेज़ी है, जिसका मज़ाक वह खुद भी उड़ाते ही रहते हैं... एक पुराना उदाहरण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिया था, जब उन्होंने वर्ष 1982 की अपनी सुपरहिट फिल्म 'नमकहलाल' में बिल्कुल सटीक अंग्रेज़ी बोलकर भी हास्य पैदा कर दिखाया था... उस डायलॉग में अमिताभ ने कहा था, "आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन टॉक लॉफ इंग्लिश, बिकॉज़ इंग्लिश इज़ ए वेरी फन्नी लैंग्वेज..."

आइए, अब आपको मिलाते हैं एक ऐसे शख्स से, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि वह अंग्रेज़ी में न सिर्फ 'टॉक, वॉक और लॉफ' कर सकते हैं, बल्कि 'सिंग इंग्लिश' और 'डान्स इंग्लिश' भी कर सकते हैं...

फेसबुक पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो अपने विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी व्याकरण के गुर कतई अनूठे तरीके से सिखा रहा है... 9 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 12 लाख बार देखा जा चुका है, 7,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं, 14,000 से ज़्यादा शेयर किया गया है, और इस पर 4,000 से ज़्यादा कमेंट भी आ चुके हैं...

कुल ढाई मिनट के इस वीडियो में यह 'अनूठा अंग्रेज़ी अध्यापक' कुछ वाक्य अपने विद्यार्थियों को 'गाकर' सुनाता है, और विद्यार्थियों से पीछे-पीछे दोहराने के लिए कहता है... इन गीतनुमा वाक्यों के ज़रिये यह अध्यापक उन्हें अंग्रेज़ी व्याकरण के मूल नियम समझाने की कोशिश कर रहा है...

वह गाता है, "वी डोन्ट, वी डोन्ट राइट अ लेटर... दे डोन्ट, दे डोन्ट राइट अ लेटर..." पूरी क्लास उसके पीछे दोहराती है, और फिर आगे वह गाता है, "ही डज़ नॉट राइट अ लेटर... शी डज़ नॉट राइट अ लेटर..." क्लास इसे भी दोहराती है...

इसके बाद वह प्रेज़ेंट कॉन्टीन्यूअस टेंस भी इसी तरह पढ़ाता है, और क्लास पहले की ही तरह सब कुछ दोहराती रहती है... हां, क्लास वे डान्स स्टेप नहीं दोहराती, जो अध्यापक बीच-बीच में गाते-गाते कर रहा है...

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर आने वाले भी इस अध्यापक के अनूठे तरीके को पसंद कर रहे हैं... एक यूज़र लिखता है, "जब आप रॉकस्टार बनना चाहते हों, लेकिन टीचर बनकर रह जाएं..." एक अन्य यूज़र ने कहा, "सिम्प्ली सुपर्ब... हैरान हूं, कितनी लगन से यह शख्स अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है... गीतों और कविताओं के ज़रिये पढ़ाने का शानदार तरीका..." तीसरे फेसबुक यूज़र के मुताबिक, "यह शख्स और अंग्रेज़ी पढ़ाने की इसकी काबिलियत शानदार है..."

अब आप खुद भी देखिए यह अनूठा अध्यापक, और अंग्रेज़ी व्याकरण पढ़ाने का उसका अनूठा तरीका...
 
 
 

और हां, नीचे कमेंट सेक्शन में अपने विचार लिखकर हमें ज़रूर बताइगा कि आपका इन 'टीचर जी' के बारे में क्या ख्याल है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंग्रेजी पाठ, अंग्रेजी व्याकरण, गायक अध्यापक, गायक टीचर, वायरल वीडियो, फेसबुक वीडियो, English Grammar, Viral Video, Singer Teacher, English Lesson, Funny Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com