विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

वायरल हुए सलमान के फनी मेमे, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

वायरल हुए सलमान के फनी मेमे, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
ट्विटर वासियों के यह चुटकुले आपको यकीनन गुदगुदा देंगे.
क्या आपको सलमान खान की फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ का वह गाना याद है- ‘ऐसा पहली बार हुआ है’. याद आ गया... शनिवार को ट्विटर पर यही गाना छाया रहा. जी हां, सोशल मीडिया तस्वीरों को चुटकुलों से जोड़कर खूब ट्रेंड किया जाता रहा है. जिन्हें मेमे कहा जाता है.

शनिवार को नंबर रहा सलमान खान के इस गीत का. इस गीत की जिस तस्वीर पर चुटकुले बनाए जा रहे थे उस पर लिखा था ‘ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में’ और लोग अपने-अपने अनुभव या मजाक इसके नीचे साझा कर रहे थे. कुछ ऐसा जो इन 17-18 सालों में पहली बार हुआ हो.

ट्विटर वासियों के यह चुटकुले आपको यकीनन गुदगुदा देंगे. इससे पहले 'हर दिल जो प्यार करेगा' के ही एक सीन की फोटो में पर खूब चुटकुले बने थे, जिसमें रानी मुखर्जी लेटी हुई दिख रही थीं. तस्वीरों में उनकी आंख से आंसू टपकते दिख रहे थे. अमरीश पुरी के डायलॉग 'आओ कभी हवेली पर' के मेमे भी वायरल हो चुके हैं.

एक नजर इन जाता चुटकुलों पर...
 
 
 
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral On Twitter, Salman Khan Meme, Hilariously Relatable, Salman Khan, सलमान खान, ट्विटर, चुटकुले, मेमे, MEME