विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

ईगल ले गया था छोटे से पालतू कुत्ते को, फेसबुक पोस्ट से वापस मिला

यह पूरी घटना की जानकारी अपनी एक फेसबुक पोस्ट में मोनिका न्यूहार्ड ने दी थी जिससे उन्हें जोय को खोजने में सहायता मिली.

ईगल ले गया था छोटे से पालतू कुत्ते को, फेसबुक पोस्ट से वापस मिला
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 2 जनवरी को अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक दुर्लभ घटना देखने को मिली, जब एक ईगल ने एक छोटा कुत्ता झपट लिया. भाग्यवश पालतू कुत्ता जोय बच गया और घटना के एक दिन बाद मिल गया. यह पूरी घटना की जानकारी अपनी एक फेसबुक पोस्ट में मोनिका न्यूहार्ड ने दी थी जिससे उन्हें जोय को खोजने में सहायता मिली. अपनी मूल पोस्ट के 15 घंटे बाद न्यूहार्ड ने एक और पोस्ट किया कि जोय कल दोपहर मिल गया साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि एक महिला जिसको जोय मिला, ने मेरी फेसबुक पोस्ट देखी और उसे मेरे पास लेकर आईं. महिला ने जोय को अच्छे से संभाल के रखा साथ ही उसे सूप भी खिलाया. 

यह भी पढ़ें : चोरों ने लाखों के सामान के साथ-साथ चुरा लिया छोटा ‘लैब्राडोर’, परिवार ने कहा-सब रख लो, बस कुत्ता दे दो

न्यूहार्ड कहती हैं जोय वापस अपने परिवार में आ गया है और अब वह कभी भी उसे इस तरह बाहर नहीं जाने देंगीं. न्यूहार्ड आगे कहती हैं उनकी पोस्ट पर एक व्यक्ति ने एक बड़े से कलम की पेशकश की है जिससे कुत्ते अंदर खेल सकते हैं.

VIDEO :  सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नीला कुत्ता​
जोय की वापसी से मोनिका न्यूहार्ड की पोस्ट पर लोगों के आभार संदेश की जैसे मानो बाढ़ आ गई. एक व्यक्ति लिखता है कि..तो जोय वापस आ गया. वही एक दूसरा लिखता है, हे मेरे भागवान इस खबर से मेरा दिल खुश हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com