बनाना ब्रेड (Banana Bread) एक ऐसा व्यंजन है, जिसे दुनिया भर में अनगिनत बेकर्स ने अपने हाथों से आजमाया. 2020 की Google की ईयर इन सर्च रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बनाना ब्रेड विश्व स्तर पर 7वीं सबसे अधिक ट्रेंडिंग रेसिपी रही. लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट सामग्री प्राप्त करना मुश्किल हो गया, यही कारण है कि बनाना ब्रेड जैसी सरल सामग्री वाले व्यंजन वायरल हो गए. वहीं, अब सोशल मीडिया पर बनाना ब्रेड की एक इस आसान सी रेसिपी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर अपने मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. बनाना ब्रेड रेसिपी के लिए कुछ सरल सामग्री जैसे आटा, चीनी और अंडे की आवश्यकता होती है और यह भी किचन में केले का उपयोग करने का एक आसान तरीका हैं. एक ट्विटर यूजर ने बनाना ब्रेड के लिए अपनी खुद की रेसिपी बनाई और उसकी मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जो अब तेजी से वायरल हो रही है
नए लोगों के लिए बेकिंग एक मुश्किल काम हो सकता है, यही वजह है कि यूजर की फोटो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. फोटो में पूरे केले के साथ एक ब्रेड दिखाई गई है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘पहली बार बनाना ब्रेड बनाया, और रिसिपीज जानने के लिए मुझे फॉलो करें.'
Made banana bread for the first time 🙏🏻 follow me for more recipes pic.twitter.com/uyGRYatP8J
— Sar (@Sar_Ren_Gas) February 3, 2021
यूजर @Sar_Ren_Gas द्वारा शेयर की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही है. जिसपर अबतक 8 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और दो हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. अब इस फोटो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है जीनियस, तो किसी ने यूजर की क्रिएटिविटी की तारीफ की है.
Omg that is the best. I don't know who you are but you won the internet today.
— Txnbenjamin (@TxnBen) February 4, 2021
Looks to be a new recipe.
— lorimatthews (@_LoriMatthews_) February 4, 2021
This is ridiculous. Everyone knows you have to use overripe bananas. These are still green. 😆
— mattomom.wear.a.mask!😷🐲 (@mattomom) February 4, 2021
I love that banana bread dude you are professional in baking.. Wao.. 🙏👽
— Ashylan here. (@Rosellamiami) February 4, 2021
Peel on for more flavor right?
— SIMPMASTER69 (@S_sader420) February 3, 2021
— Beazy420 (@Beazy4201) February 4, 2021
Genius! Are you teaching a class?
— Whitney Devlin (@whitneydevlin) February 4, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं