विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

रतन टाटा के साथ काम करने का कैसे मिला मौका?, 27 वर्षीय युवक ने फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा

तस्वीर के साथ ही शांतनु ने लोकप्रिय फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पर एक पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह इस जॉब को हासिल करने में कामयाब रहे. 

रतन टाटा के साथ काम करने का कैसे मिला मौका?, 27 वर्षीय युवक ने फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा
रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू
नई दिल्ली:

दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के साथ काम करना किसी जॉब प्रोफाइल से कम नहीं है. उनके साथ काम करने की इच्छाएं तो बहुत से लोगों ने की होगी, लेकिन यह इच्छा बहुत कम लोगों की ही पूरी हुई है. ऐसे ही लोगों में शामिल हैं शांतनु नायडू. 27 वर्षीय शांतनु नायडू रतन टाटा के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रतन टाटा के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल साइट पर शेयर की है, जिसके चलते वह चर्चा में आ गए. तस्वीर के साथ ही शांतनु ने लोकप्रिय फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पर एक पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह इस जॉब को हासिल करने में कामयाब रहे. 

इस होटल के कमरे में रुकने के लिए चुकानें होंगे 66 रुपये, लेकिन बदले में करना होगा ये सब

शांतनु ने बताते हैं कि उन्होंने 2014 में पहली बार रतन टाटा से मुलाकात की थी और उन्हें उन घटनाओं के बारे में बताया था जिनके चलते उनके जीवन में बदलाव आया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने सड़क पर एक आवारा कुत्ते को एक्सीडेंट से मरते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने आवारा कुत्ते को सड़क दुर्घटना से बचाने के विचार पर सोचना शुरू कर दिया. उन्हें कुत्ते के लिए कॉलर बनाने का आइडिया आया. एक चमकदार कॉलर, जिसे ड्राइवर दूर से ही देख सकें.

दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट बनकर घूम रहा था TikTok आर्टिस्ट, पुलिस ने पकड़ा और...

शांतनु कहते हैं, 'मेरा यह आइडिया तेजी से फैल गया और इस पर टाटा समूह की कंपनियों के समाचार पत्र में भी लिखा गया.' शांतनु कहते हैं, 'उस समय मेरे पिता ने मुझे रतन टाटा को एक पत्र लिखने के लिए कहा, क्योंकि वह भी कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं. मैं पहले तो हिचकिचा रहा था, लेकिन फिर मैंने खुद से कहा, 'क्यों नहीं?' शांतनु का कहना है कि पत्र लिखने के दो महीने बाद समूह की ओर से जवाब आया, जिसमें उन्हें एक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था. मुस्कुराते हुए शांतनु कहते हैं, 'मैं इस पर यकीन नहीं कर सकता था.' 

हवाई जहाज की खिड़की को लेकर दो लोगों में हुई जमकर लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

कुछ दिनों बाद शांतनु रतन टाटा से मुंबई में उनके ऑफिस में मिले. उन्होंने मुझसे कहा, 'आप जो काम करते हैं, उससे मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं!' इसके बाद रतना टाटा उन्हें अपने कुत्तों से मिलवाने घर ले गए और उनके काम के लिए फंड मुहैया कराया. 

CISF ने धूमधाम से किया अपने कुत्तों को रिटायर, बोले- 'जन्म कुत्ते का, लेकिन फौजी बनकर...'

इसके आगे शांतनु कहते हैं कि वह मास्टर्स पूरा करने के लिए वापस चले गए, लेकिन साथ ही उन्होंने रतन टाटा से वादा किया वह पढ़ाई पूरी करके लौटेंगे और टाटा ट्रस्ट के लिए काम करेंगे. 

105 साल की महिला ने दी चौथी कक्षा की परीक्षा, बोलीं- 'अब मुझे पढ़ाई का वक्त मिला है...'

शांतनु कहते हैं, 'जैसे ही मैं भारत वापस आया उन्होंने मुझे फोन किया और कहा 'मुझे ऑफिस में बहुत काम होता है. क्या आप मेरे सहायक बनना चाहेंगे?' मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. इसलिए मैंने एक गहरी सांस ली और कुछ सेकंड बाद 'हां!' कह दिया. 

गीता-बबिता नहीं, अब रितु फोगाट ने दिखाया धमाकेदार 'दंगल', मुक्के मार-मारकर 3 मिनट में चटाई धूल- देखें Video

शांतनु अपने टीम के साथ जो आवारा कुत्तों के लिए चमदार कॉलर डिजाइन करती है.

बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सांप के साथ खेला रस्सी कूद, वायरल हुआ ये डरावना Video

शांतनु की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और इसे कुछ ही घंटों में 6000 से ज्यादा लाइक्स मिले. इसके साथ ही लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, 'ग्रेट स्टोरी! इट्स यॉर गुड कर्मा इन लाइफ.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com