विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

T10 League: विकेट लेने से पहले ही बल्लेबाज को चिढ़ाने लगा गेंदबाज, ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वैन ब्रावो (Dwayne Bravo) शॉर्ट फॉर्मेट के नंबर वन प्लेयर हैं. लीग टूर्नामेंट में हर कोई उनको टीम में लेना चाहता है. बल्लेबाजी के साथ-साथ वो शानदार गेंदबाज भी हैं.

T10 League: विकेट लेने से पहले ही बल्लेबाज को चिढ़ाने लगा गेंदबाज, ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वैन ब्रावो (Dwayne Bravo) शॉर्ट फॉर्मेट के नंबर वन प्लेयर हैं. लीग टूर्नामेंट में हर कोई उनको टीम में लेना चाहता है. बल्लेबाजी के साथ-साथ वो शानदार गेंदबाज भी हैं. टी-10 क्रिकेट लीग (T10 League 2018) में वो शानदार परफॉर्म करते दिखे. वो मराठा अरेबियन (Maratha Arabians) की तरफ से खेलते हैं. मराठा अरेबियन भले ही चैम्पियन नहीं बन सकी. लेकिन ब्रावो ने शानदार परफॉर्म किया. 1 दिसंबर को क्वालिफायर मैच खेला गया. जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए और 27 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में ब्रावो का एक विकेट वायरल हो रहा है. जहां वो विकेट लेने से पहले ही जश्न मनाने लगे. 

Rashid Khan के हेलीकॉप्टर शॉट से उड़े पाक खिलाड़ी के होश, सहवाग ने बजाई तालियां, देखें VIDEO

क्वालीफायर मैच बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियन (Maratha Arabians vs Bengal Tigers) के खिलाफ खेला जा रहा था. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी बल्लेबाजी कर रहे थे और ड्वैन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे. नबी 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रावो की गेंद पर उन्होंने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल हवा में टंग गई. बॉल ब्रावो के करीब थी. वो कैच लेने से पहले ही जश्न मनाने लगे और कैच लेते ही नबी को अपने अंदाज में चिढ़ाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

जब शाहिद अफरीदी ने वहाब रियाज की गेंदबाजी का बनाया 'मजाक', जमाए लगातार 4 छक्‍के, VIDEO

देखें VIDEO:

 

इस साल टी-10 लीग नॉर्दन वॉरियर्स ने जीता है. फाइनल मुकाबला पखतून्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच था. वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए. जवाब में पखतून्स 118 रन ही बना सका. डैरेन सैमी की कप्तानी में नॉर्दन वॉरियर्स ने टूर्नामेंट जीत लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com