विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

इस शख्स ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवाया स्वच्छता अभियान का लोगो, पीएम नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी करते हैं इसे Twitter पर फॉलो

इस शख्स ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवाया स्वच्छता अभियान का लोगो, पीएम नरेंद्र मोदी और एमएस धोनी करते हैं इसे Twitter पर फॉलो
आकाश के पिता चाहते थे बेटी की शादी के कार्ड पर छपे स्वच्छता अभियान का लोगो.
नई दिल्ली: भारत सरकार पूरे देश में स्वच्छता लाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अक्सर अपने भाषणों में देश के लोगों से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. शायद इसी से प्रेरित होकर आकाश जैन ने अपनी बहन की शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान का लोगो लगाया है. आकाश जैन ने शादी की कार्ड की तस्वीरें ट्वीट करने के बाद ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने की आकाश की इस पहल को अपने पेज से रीट्वीट किया है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आकाश को ट्विटर पर फॉलो भी करने लगे हैं. साथ ही उसकी बहन के शादी के कार्ड को अपने पेज पर पिन टू टॉप कर दिया है. ताकि जो कोई भी पीएम मोदी के ट्विटर पेज पर जाए उसे सबसे पहले आकाश जैन के इस पहल से प्रेरणा मिल सके.
 
आकाश जैन ने @akash207 अकाउंट से कार्ड की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरे प्यारे  @narendramodi, मेरे पिता चाहते थे कि मेरी बहन की शादी के आमंत्रण पत्र पर स्वच्छता अभियान का लोगो हो.'

आकाश के ट्विटर अकाउंट पर मौजूद डिटेल पर नजर डालें तो वे बेंगलुरु में सोशल मीडिया से जुड़ा अपना बिजनेस करते हैं. वे ब्लॉगर भी हैं. इन्हें ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फॉलो करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com