विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

तेज रफ्तार में आई कार और दरवाजा चीरते हुए होटल में घुस गई, देखें फिर क्या हुआ...

होटल के सरविलांस कैमरे में ये हादसा रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में दिखाया गया कि लोग होटल के बाद सामने की तरफ देखते हैं और अचानक डर जात हैं. उस वक्त होटल की तरफ तेज रफ्तार में कार आ रही थी.

तेज रफ्तार में आई कार और दरवाजा चीरते हुए होटल में घुस गई, देखें फिर क्या हुआ...
चीन में कार घुसी होटल के अंदर, दो महिलाएं हुई घायल.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे हादसे देखने को मिले हैं जहां रश ड्राइविंग के चक्कर में लोगों को नुकसान पहुंचाया हो. ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला चीन के जिंगज्यांग में जहां कार होटल के अंदर घुस गई और लोगों को जख्मी कर दिया. ये हादसा 6 दिसंबर को हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये फुटेज 14 दिसंबर को लोगों को दिखाया गया. 

पढ़ें- फिर एक और पोर्नस्टार की रहस्यमयी मौत, बेड के पास ऐसी पड़ी मिली लाश

होटल के सरविलांस कैमरे में ये हादसा रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में दिखाया गया कि लोग होटल के बाद सामने की तरफ देखते हैं और अचानक डर जात हैं. उस वक्त होटल की तरफ तेज रफ्तार में कार आ रही थी. जिसको देखकर एक कपल ने तो अपनी जान बचा ली. लेकिन वहीं खड़ी दो महिलाएं कुछ समझ नहीं पाईं. तभी अचानक कार आई और होटल के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गई और मेटल डिटेक्टर गेट उनके ऊपर गिर गया और उन्हें गंभीर चोट आईं.

पढ़ें- चिड़ियाघर ने कुछ इस तरह मनाया बीयर का बर्थडे, वीडियो देख आप भी कहेंगे WOW

CGTN के मुताबिक, ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सिलेटर पर पांव रख दिया था. जिसकी वजह से महिलाएं घायल हुईं और होटल को काफी नुकसान पहुंचा.

पढ़ें- इस लड़की की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, फोटो वायरल होने के बाद लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: