सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए गाड़ी रुकी. वहां बाकी गाड़ियां भी मौजूद थीं. तभी एक गाड़ी आग (Vehicle Caught Fire At A Petrol Pump) लग गई, जिसको देखकर वहां मौजूद भाग निकले. फिर महिला कर्मचारी ने अकेले आग को बुझाया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने शेयर किया है और महिला की तारीफ की है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कर्मचारी पंप के पास खड़ी है. वहां कई गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थीं. तभी शख्स एक लोडिंग ऑटो लेकर पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने पहुंचा. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग को देख वहां मौजूद लोग भाग निकले. फिर महिला कर्मचारी ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया.
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारी आधी समस्याओं का समाधान सिर्फ उसका सामना करके और उससे दूर भागने से नहीं होता है. खड़े हो जाओ और उद्धार करो.'
देखें Video:
Half our problems get solved just by facing it & not running away from it. Stand & deliver. #shared pic.twitter.com/MD5DM3mAEu
— Praveen Angusamy, IFS (@PraveenIFShere) January 27, 2021
प्रवीण ने इस वीडियो को 27 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने महिला की खूब तारीफ की. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए...
Wow ...what a courage....very brave and confident girl as sir said...kudos to her..
— USHA (@UshaVaja) January 28, 2021
She knew how to operate fire extinguisher. I hope it's taught to children in schools and colleges.
— Rahul Dani (@RahulDDani) January 27, 2021
Power of calm mind makes huge problems miniscule
— SG (@sumitgour73) January 27, 2021
Well trained staff!
— MURALI BALAJI (@muralibalajimc) January 28, 2021
Brave girl
— Ved Prakash (@suji0501) January 27, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं