विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

काशी के पंडित अब होंगे हाई टेक, जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग संभव

काशी के पंडित अब होंगे हाई टेक, जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग संभव
प्रतीकात्मक तस्वीर
बनारस: धर्मनगरी वाराणसी में अब एक ऐसी अनोखी पहल होने जा रही है जिससे यहां के पुरोहितों को बैठे-बैठे रोजगार मिल सकेगा और धार्मिक अनुष्ठान कराने के इच्छुक यजमानों को भी सहूलियत मिलेगी। काशी के पंडितों के कर्मकांड कारोबार को अब ऑनलाइन करने की तैयारी हो रही है।

दुनिया में हो रही काशी के पंडितों की मांग...
पूजा-पाठ कराने से लेकर वास्तु दोष दूर करने, भागवत-रामायण पाठ में महारत रखने वाले काशी के पंडितों की देश-दुनिया में हो रही मांग को देखते हुए यह पहल की जा रही है।

बनारस में यह अनोखी पहल 'च्वॉइस इंटरनेशनल कम्पनी' और उससे जुड़े 'मुंबई बेस चॉइस इंडिया ग्रुप' की ओर से संयुक्त रूप से की जा रही है। यजमान तक पहुंचने के लिए हवाईजहाज या फिर एसी का टिकट और होटल में ठहरने की व्यवस्था रहेगी और साथ ही दक्षिणा के तौर पर मोटी रकम मिलने की भी गारंटी होगी।

च्वॉइस ग्रुप के एरिया हेड पीयूष शर्मा के अुनसार, इस पहल को लेकर विश्वविद्यालय से बातचीत चल रही है। नियम और शर्ते तय होने के बाद संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया जाएगा।

एक पोर्टल हो चुका है तैयार...
काशी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय 'पंडिताई कारोबार' में नोडल एजेंसी के तौर पर काम करेगा। यहां के करियर एंड गाइडेंस सेल की प्रभारी विनिता सिंह की भूमिका कोआर्डिनेटर की होगी। कंपनी ने एक पोर्टल तैयार किया है। इससे जुड़ने के लिए ब्राह्मणों एवं संस्कृत के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा।

प्रो. जगप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में गठित समिति विद्यार्थियों के पौरोहित्य दक्षता की जांच करेगी और उनके कौशल के हिसाब से उनका ग्रेड तय किया जाएगा। जिनको वेद कंठस्थ होंगे और जो बिना किताब देखे विधि विधान से पूजा-पाठ करा सकेंगे, उन्हें 'ए' ग्रेड दिया जाएगा। थोड़ी भी कमी वाले बी ग्रेड में शामिल किए जाएंगे। 'सी' ग्रेड में आने वालों को तैयारी कर आने के लिए कहा जाएगा।

प्लेसमेंट की सुविधा भी होगी...
इस पहल के बारे में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनिता सिंह ने कहा कि पहले चरण में करीब एक हजार पंडित इससे जुड़ेंगे और इसमें प्लेसमेंट की सुविधा भी रहेगी।

बनारस के पंडिताई कारोबार को बढ़ावा दिलाने के लिए हो रही इस पहल में रोचक बात यह है कि पंडितों की दक्षिणा भी ऑनलाइन ही तय हो जाएगी। सत्यनारायण भगवान की पूजा से लेकर नवरात्र पूजन, श्राद्ध पूजन, महाशिवरात्रि पूजा, लक्ष्मी पूजा और भागवत पाठ सहित 35 तरह की पूजा की सूची तैयार की जा रही है। बाहर जाकर पूजा कराने वाले ए ग्रेड के पंडितों को दक्षिणा में कम से कम 15 हजार रुपये की रकम मिलेगी।

आकलन समिति के सदस्य पंडित देवी प्रसाद द्विवेदी के मुताबिक, युवाओं के साथ ही बुजुर्ग पंडित भी इससे जुड़ने के लिए आगे आए हैं। सभी को अवसर देने का प्रयास किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
छोटे बच्चे के निंजा स्टाइल स्टंट को देख खुला रह गया नेटिजन्स का मुंह, शुरू से अंत तक टिकी रहेगी लोगों की नजरें
काशी के पंडित अब होंगे हाई टेक, जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग संभव
Stree 2 फिल्म में दिखाये गेटवे से जुड़ा खौफनाक किस्सा, बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान
Next Article
Stree 2 फिल्म में दिखाये गेटवे से जुड़ा खौफनाक किस्सा, बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com