विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

जब हाईवे पर चलती कार पर चढ़ गया सांप, फिर जो हुआ...

कार की रफ्तार भले तेज थी, लेकिन सांप लगातार फिसलने के बावजूद विंड शील्ड की ओर बढ़ने की कोशिश करता रहा.

जब हाईवे पर चलती कार पर चढ़ गया सांप, फिर जो हुआ...
यह घटना 2 जून को जॉर्जिया के बफोर्ड में I-85 हाईवे पर हुई
कल्पना कीजिए कि आप किसी हाईवे पर कार चलाते हुए जा रहे हों और तभी अचानक कोई सांप आपकी ड्राइविंग सीट के बाहर शीशे पर फन फैलाकर फुफकारने लगे तो आपकी क्या हालत हो जाएगी.

अमेरिका के जॉर्जिया में रयान मैकमर्फी नामक एक शख्स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ. मैकमर्फी हाईवे पर कार चलाते हुए जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक लंबा सांप उनकी कार के बोनट पर चढ़ गया है. कार की रफ्तार भले तेज थी, लेकिन सांप लगातार फिसलने के बावजूद विंड शील्ड की ओर बढ़ने की कोशिश करता रहा.




चंद सेकंड में सांप शीशे पर चढ़ गया और कार के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. इसके बाद मैकमर्फी ने बीच हाइवे पर अपनी कार रोक दी. वह जोर से चीख पड़ा. हालांकि थोड़ी ही देर बाद सांप खुद ही रेंगते हुए कार से नीचे उतर गया और झाड़ियों में चला गया. यह घटना जॉर्जिया के बफोर्ड में I-85 हाईवे पर 2 जून को हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com