
शाजिया इल्मी ने रिट्वीट किया कुमार विश्वास का तीन साल पुराना ट्वीट.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाजिया इल्मी के आप छोड़ने के दौरान कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कसा था तंज
इन दिनों कुमार विश्वास के आप छोड़ने की आशंका की चल रही हैं खबरें
शाजिया ने तीन साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर विश्वास पर किया पलटवार
This is what @DrKumarVishwas said when @shaziailmi left @AamAadmiParty . खुद आपदा में छोड़ कर जा रहे हैं @ArvindKejriwal को। कैसे मित्र हैं pic.twitter.com/r9SR2i8Qng
— Sumeet Kumar (@Sumeetkumarbjp) May 2, 2017
@DrKumarVishwas मतलब पैंतरे तुम्हें टैब भी पता थे जब @shaziailmi @_YogendraYadav @pbhushan1 को निकाला था। बोले सिर्फ अपनी बारी में हो। Patriotic???
— Sumeet Kumar (@Sumeetkumarbjp) May 2, 2017
मालूम हो कि आप विधायक अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाए थे कि वे बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. इसके बाद कुमार विश्वास के पक्ष में कुछ लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नाटकीय घटनाक्रम के तहत सोमवार देर रात विधायक ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, कुमार खेमा सिर्फ पीएसी से इस्तीफा दिए जाने से ही संतुष्ट नहीं है. उन्होंने अमानतुल्ला पर कार्रवाई की मांग की है. अमानतुल्ला के आरोप से नाराज कुमार विश्वास ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है.सॉरी सर,पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 2, 2017
सत्यमेव जयते🇮🇳
इतना ही नहीं विश्वास ने सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में पार्टी नेताओं को मीडिया से बात करने पर परहेज बरतने के फैसले को धता बताते हुए पत्रकारों से औपचारिक बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पार्टी की गलतियों को उजागर करते रहेंगे और देशहित में जो भी सही होगा उसे बोलने से नहीं रुकेंगे.
विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आप संयोजक पद से हटाकर उन्हें यह जिम्मेदारी देने की मांग के सवाल पर कहा कि उनके मन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या आप संयोजक बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. पंजाब, गोवा विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव में आप के लचर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी के तमाम विधायक केजरीवाल
को पार्टी संयोजक पद से हटाने की पैरोकारी कर रहे हैं.
विश्वास ने भावुक होते हुए कहा कि 'मैं यह बात केजरीवाल और सिसोदिया को पहले ही बता चुका हूं कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. ना ही मैं स्वराज इंडिया या किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने जा रहा हूं'. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अमानतुल्ला खान अगर केजरीवाल या सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी बोलते तो उन्हें 10 मिनट के भीतर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता. इससे पहले मंत्री कपिल मिश्रा सहित आज आप के वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई खास असर होता नहीं दिखा. (इनपुट्स भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं