तमिलनाडु में नवजात शिशुओं की चोरी और बिक्री का कथित तौर पर दावा करने वाली सेवानिवृत्त सरकारी नर्स को यहां गिरफ्तार कर लिया गया. वायरल हुए ऑडियो क्लिप में महिला ने दावा किया था कि वह पिछले 30 साल से नवजात शिशुओं की चोरी और बिक्री करती थी.
पुलिस ने बताया कि नर्स अमुता के अलावा उसके पति और एक एंबुलेंस ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने स्वास्थ्य एवं ग्रामीण कल्याण विभाग के निदेशक को इस संबंध में जांच का निर्देश दिया है.
इस रंग में दिखेगा 20 रुपये का नया नोट, RBI जल्द करेगा जारी, जानें फीचर की 10 बातें
ऑडियो में वो किसी क्लाइंट से बात करते हुए कहती है कि उसे 10 साल रिटायरमेंट लिये हो चुके हैं और वो पिछले 30 सालों से नवजात बच्चों को बेच रही है. आगे इसने कहा कि आज तक भगवान की कृपा से वो पकड़ी नही गई.
उसने आगे कहा कि वो नवजात बच्चियों को 2.75 लाख में बेचती है और अगर बच्ची गोरी हो तो उसका सौदा 3.75 लाख में होता है.
वहीं, नवजात बच्चे (लड़के) को वो 3 लाख में बेचती है. अगर लड़का सुंदर है तो उसकी कीमत 3.75 से 4 लाख तक होती है.
इस महिला ने आगे कहा कि वो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के अलग से 70 हज़ार रुपये लेती है.
VIDEO: नवजात बच्चों में कम वजन की समस्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं