विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2023

विराट की फिल्डिंग देख उसैन बोल्ट ने कही ऐसी बात, जिसपर कोहली ने कहा- कल का मैच देखना

ब भी परिस्थितियां विषम होती हैं तो कोहली का प्रदर्शन विराट होता है. इसलिए दुनिया उन्हें सम्मान देती है. बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं. फिटनेस में उनका कोई सानी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली काफी सक्रिय रहते हैं.

विराट की फिल्डिंग देख उसैन बोल्ट ने कही ऐसी बात, जिसपर कोहली ने कहा- कल का मैच देखना

विराट कोहली को दुनिया क्रिकेट का किंग कहती है. जब भी परिस्थितियां विषम होती हैं तो कोहली का प्रदर्शन विराट होता है. इसलिए दुनिया उन्हें सम्मान देती है. बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं. फिटनेस में उनका कोई सानी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली काफी सक्रिय रहते हैं. उनकी कई पोस्ट वायरल रहती है. अभी हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसपर फर्राटेदार धावक उसैन बोल्ट ने कमेंट किया है.

विराट का ट्वीट देखें

इस ट्वीट में विराट कोहली ने लिखा है- अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कीजिए. इस ट्वीट में विराट कोहली ने डाइव लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस ट्वीट पर उसैन बोल्ट ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- विराट कोहली मैंने आपका डाइव देखा है. हो सकता है कि आप पिच पर तेज़ हो मगर हवा से बात करता हूं. अगले गेम का इंतज़ार है. चक दे फट्टे.

ट्वीट देखें

इस ट्वीट पर विराट कोहली ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा है- मेरी कोशिश जारी रहेगी. उम्मीद है कि आप कल का मैच देखेंगे.

दरअसल, ये एक विज्ञापन है. इसके जरिए सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ब्रांड के बारे में बताना है. वैसे यूज़र्स इस बातचीत पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कल अच्छे से खेलना. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कोहली का कोई जवाब नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
विराट की फिल्डिंग देख उसैन बोल्ट ने कही ऐसी बात, जिसपर कोहली ने कहा- कल का मैच देखना
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com