सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह में मिले 10 नए चन्द्रमा, वैज्ञानिकों ने ऐसे की खोज

वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह की परिक्रमा कर रहे 12 नये चंद्रमा की खोज की है.

सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह में मिले 10 नए चन्द्रमा, वैज्ञानिकों ने ऐसे की खोज

वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह की परिक्रमा कर रहे 12 नये चंद्रमा की खोज की है.

वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह की परिक्रमा कर रहे 12 नये चंद्रमा की खोज की है. इसके साथ ही सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह के प्राकृतिक उपग्रहों की संख्या 79 हो गयी है. अमेरिका में कार्नेगी विज्ञान संस्थान के स्कॉट एस शेफर्ड की अगुवाई में शोधकर्ताओं ने प्लूटो से आगे विशाल ग्रह की मौजूदगी की तलाश करने के दौरान पिछले साल पहली बार इन चंद्रमाओं को ढूंढा था.

वैज्ञानिकों को सौरमंडल से बाहर एक ग्रह पर पानी और धातु के सुराग मिले
 
शेफर्ड ने बताया कि आकाश में बृहस्पति हमारी खोज क्षेत्र के नजदीक स्थित था जबकि हम बहुत दूर स्थित सौर मंडल के पिंड को तलाश रहे थे. इसी बीच हमें बृहस्पति के चारों तरफ नये उपग्रह दिखायी दिये. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के ग्रेथ विलियम्स ने बताया कि बृहस्पति के चारों तरफ कक्षा में एक पिंड की पुष्टि के लिए कई दफा अवलोकन किया गया। इसलिए पूरी प्रक्रिया में एक साल लग गया.

अपने ही ग्रहीय वंशजों को खा रहा है सूर्य की तरह दिखने वाला ये तारा, खगोलविदों ने की खोज
 
नये चंद्रमा में से नौ तो एक ही झुंड में मिले जो बृहस्पति के घूमने की विपरीत दिशा में चल रहे थे. वहीं , दो नये चंद्रमा बृहस्पति के घूमने की दिशा में ही चल रहे थे.

(इनपुट-भाषा) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com