'हिन्दुस्तान एक ख़्वाब है', किसी ने सच ही कहा है. यहां कई धर्म, भाषा और संस्कृति के लोग रहते आए हैं. मगर, वर्तमान में देखा जा रहा है कि इस सौहार्दता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो भाईचारे को बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज़ वायरल हुए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ख़ास समुदाय के पूजा स्थल के सामने लोग तलवारबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसी घटनाओं से भाईचारे और गंगा-जमुनी एकता को चोट पहुंचती हैं. इन सबके बावजूद बिहार से एक अच्छी तस्वीर देखने को मिल रही है. ये तस्वीरें एकता का प्रतीक हैं. सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रही है. अदब, आपसी भाईचारे और असीम प्रेम की ये तस्वीर, जो कोई देख रहा है, वो यही कह रहा है कि हां, ऐसा देश है मेरा.
देखें वीडियो
रामनवमी के दिन , बिहार के कटिहार फकरतकिया चौक स्थित जामा मस्जिद के सामने हिंदू भाइयों ने प्यार और अदब दिखाते हुए मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला के रूप में खड़े दिखे @ndtvindia @Anurag_Dwary @Suparna_Singh pic.twitter.com/rSoyX6SNwT
— manish (@manishndtv) April 15, 2022
देखें तस्वीर
इस नफरत भरे माहौल में बिहार से आई ये तस्वीर कुछ उम्मीद, कुछ सुकून देती है।
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) April 14, 2022
यह तस्वीर बिहार के कटिहार ज़िले की बताई जा रही है, जहाँ मस्जिद की सुरक्षा के लिए यहां हिंदु भाई घेराबंदी किये हुऐ हैं। pic.twitter.com/p460uGZCnq
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें और वीडियोज बिहार के कटिहार जिले की बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो जिले के फकरतकिया चौक स्थित जामा मस्जिद का है. वायरल हो रहा वीडियो रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस का है, जिसमें प्यार और अदब दिखाते हुए कुछ 'भगवाधारी' युवकों ने मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला बना ली. साथ ही वहां से शांतिपूर्ण ढंग से भगवा यात्रा निकाली. इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी तैनात दिखाई दिए.
यह तस्वीर सुकून देने वाली है. इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं. लोग कमेंट के साथ-साथ इस तस्वीर को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये हमारा हिन्दुस्तान है, जहां प्यार और सभी धर्मों के लिए सम्मान है.' वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाकई में बहुत ही प्यारी तस्वीर है. हमें ऐसे भाइयों पर गर्व है.'
देखें वीडियो- अलीगढ़ प्रशासन को धमकी देने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता से NDTV संवाददाता की कहासुनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं