विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

गर्मी से निजात पाने के लिए रशियन लड़की ने सड़क किनारे ठेले से लिया सोडा, पूछा ऐसा सवाल, हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

हाल ही में एक रशियन लड़की का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क किनारे लगे ठेले पर से सोडा वाले से एक मजेदार सवाल करती नजर आ रही हैं.

गर्मी से निजात पाने के लिए रशियन लड़की ने सड़क किनारे ठेले से लिया सोडा, पूछा ऐसा सवाल, हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी का सितम जारी है. एक ओर जहां लू और भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में गर्मी से बिगड़ती हालत के चलते लोग धूप में निकलने से भी तौबा कर रहे हैं. इस बीच लोग खुद को हाइड्रेटेड रखकर अपने आपको ठंडा-ठंडा कूल-कूल रखने की भी हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही रशियन लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो इन दिनों भारत भ्रमण पर है. जहां उसने गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क किनारे लगे ठेले पर से सोडा लिया, लेकिन उससे पहले उसने ऐसा मजेदार सवाल किया, जिसे सुनकर ठेले वाले की हंसी छूट गई.

ठेले वाले से किया मजेदार सवाल (Russian girl drink soda viral video)

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम मारिया चुगुरोवा (Mariia Chugurova) है, जो कि कंटेंट क्रिएटर और गोवा में रहती हैं. इन दिनों मारिया भारत भ्रमण पर हैं और शहर-शहर घूम कर आम लोगों से मिलकर उनके साथ बातचीत के अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. हाल ही में मारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mariechug से एक कमाल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गर्मी से परेशान होकर सड़क किनारे ठेले से सोडा पीते नजर आ रही हैं. 

यहां देखें वीडियो

रशियन लड़की ने पिया सोडा (mariia chugurova viral video)

वीडियो में मारिया सड़क किनारे लगे ठेले पर पूछती हैं कि कहीं वो बिज़ी तो नहीं है? इसके बाद वो ठेले वाले से सोडा मांगती है और नमक-चीनी न मिलाने को कहती हैं. सोडा वाला बोलता है कि, एक ग्लास 30 रुपये का है. इस पर मारिया हामी भर देती हैं, जिसके बाद ठेले वाला सोडा बनाने लगता है. इस दौरान मारिया ठेले वाले से पूछती हैं कि, अगर आप सोडे में नमक नहीं डाल रहे हैं, तो क्या 30 रुपये का ग्लास, 25 रुपये में देंगे? ये सवाल पूछते हुए मारिया खुद भी हंसने लगती है. मारिया की बात सुनकर ठेले वाला भी मुस्कुराने लगता है.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (roadside soda shop viral video)

वीडियो में मारिया बोलती हैं कि, वो भारतीय नामों को याद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो काफी मुश्किल हैं. इस बीच मारिया सोडा पीती हैं और तुरंत कहती हैं कि, ये स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक है. इसके बाद वो ठेले वाले को रुपये देकर, उसे बाय कह कर चली जाती हैं. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 45 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक शख्स ने लिखा, 'कोई इसको आधार कार्ड दिलवा दो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शख्स ने 20 वाली स्प्राइट को 30 रुपये में पिलाया है.'

ये Video भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com