विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

गणतंत्र दिवस रिहर्सल की झांकियों में दिखा बीजेपी का भगवा रंग

नई दिल्ली : बीजेपी का भगवा रंग गणतंत्र दिवस की रिहर्सल की झांकियों में साफ दिखा। जम्मू-कश्मीर की झांकी में रघुनाथ मंदिर दिखा तो गुजरात की झांकी में सरदार पटेल की मूर्ति।

हर राज्य ने जैसे इस बात का ध्यान रखा कि कौन-सा विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है। पहली बार घाटी के साथ जम्मू को शामिल किया गया है, जहां बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं। उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ दिखा, कैसे उसका पुनर्निर्माण किया गया है।

गुजरात की झांकी में सरदार पटेल की लंबी मूर्ति दिखी तो पीछे सरदार सरोवर डैम और गिर के शेर भी। यह बताना यहां लाजिमी है कि दोनों ही प्रोजेक्ट नरेंद्र मोदी के प्रिय प्रोजेक्ट हैं। सरदार पटेल की विरासत को लेकर हाल में कांग्रेस और मोदी सरकार में खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी।

बीजेपी जिस पुनरुत्थान को लेकर अपना एजेंडा आगे बढ़ाती रहती है, उसकी झलक 2015 की झांकियों में दिखी। महाराष्ट्र की झांकी में भक्ति मूवमेंट को दिखाया गया। वैसे, पहली बार तेलंगाना राज्य की झांकी परेड में शामिल हो रही है। झांकी में गोलकुंडा फोर्ट दिखाया गया है।

इस बार गणतंत्र दिवस में 25 झांकियां हिस्सा ले रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से हर झांकी में बन्दूकधारी कमांडो भी दिखे। उधर, अमेरिका की सिक्योरिटी एजेंसी ने भी सभी झांकियों की समीक्षा दोबारा से की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल, गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, Republic Day Parade, Parade Full Dress Reherseal