200 रुपए के नोट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, कोई इसे असली बता रहा है, कोई नकली
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो सौ रूपए के नोट जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 'एक बार सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से नए नोट की मंजूरी दे दी जाए, उसके बाद 200 रुपए के नए नोट को छापने की प्रक्रिया जून में शुरू हो सकती है.' हालांकि इस मामले में RBI की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हमेशा की तरह इंटरनेट ने इस नए नोट को अभी से ही ढूंढ निकाला है. नीले रंग का यह नोट जिस पर 200 रुपए तीन बार लिखा हुआ है, ट्विटर और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.
कुछ लोगों ने इस तस्वीर को काफी उत्साहित होकर शेयर किया, वहीं कुछ इसे लेकर शंका भी जाहिर कर रहे हैं.
इसके अलावा 200 रुपए के नए नोट की ओर तस्वीर भी ट्विटर पर चक्कर लगा रही है.
इसके साथ ही ट्विटर ने इस नए नोट को लेकर चुटकुले बनाने भी शुरू कर दिए हैं.
तो इस नोट को लेकर आपका क्या सोचना है, कमेंट बॉक्स आपके विचार का इंतज़ार कर रहा है.
कुछ लोगों ने इस तस्वीर को काफी उत्साहित होकर शेयर किया, वहीं कुछ इसे लेकर शंका भी जाहिर कर रहे हैं.
Rs.200/- note is arriving soon, is it true pic.twitter.com/JqVFE7AXab
— DHARMENDRA THAKUR (@Dharmendra8119) April 6, 2017
इसके अलावा 200 रुपए के नए नोट की ओर तस्वीर भी ट्विटर पर चक्कर लगा रही है.
#RBI clears proposal to introduce Rs 200 notes this June!#iDreamNews pic.twitter.com/nVsZVMVapi
— iDream News (@iDream_News) April 4, 2017
इसके साथ ही ट्विटर ने इस नए नोट को लेकर चुटकुले बनाने भी शुरू कर दिए हैं.
After RBI announced the new Rs.200 note, we guessed what it will look like. pic.twitter.com/gaZLlUL51M
— East India Comedy (@EastIndiaComedy) April 4, 2017
तो इस नोट को लेकर आपका क्या सोचना है, कमेंट बॉक्स आपके विचार का इंतज़ार कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं