सोनीपत / नई दिल्ली:
हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले 300 किसानों ने राष्ट्रपति भवन पर अपना दावा पेश किया है। इनके अलावा लुटियंस जोन की जमीन पर दावा करने वाले 40 और भी परिवार हैं, जो गाजियाबाद के भट्टा हाजीपुर गांव में रहते हैं। जहां सोनीपत के हरसाना मालचा गांव में रहने वाले दावेदारों को उनके गांव के लोग राष्ट्रपति भवन का मालिक कहकर बुलाते हैं, वहीं भट्टा हाजीपुर में रहने वाले परिवार रायसीना कॉलोनी के बाशिंदे कहे जाते हैं। दरअसल, 1911 में ब्रिटिश सरकार ने दिल्ली में नई राजधानी बसाने के लिए मालचा गांव की 1792 एकड़ और रायसीना गांव की करीब 2000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन मालचा गांव के सिर्फ 35 परिवारों ने ही मुआवजा लिया था। बाकियों ने या तो मुआवज़ा लेने से मना कर दिया या फिर मुआवजा बांटे जाने के समय हाजिर नहीं हुए। वहीं भट्टा हाजीपुर की रायसीना कॉलोनी के बाशिंदों का कहना है कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रपति भवन, किसान, हरियाणा, सोनीपत