विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

ये हैं इंदिरा गांधी की अनदेखी तस्‍वीरें, इनमें से एक हनीमून की भी है

इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति के इतिहास में एक बेहद मजबूत इरादों वाली राजनेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें लोग आयरल लेडी भी बुलाते हैं. क्योंकि उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिससे काफी बदलाव आए.

ये हैं इंदिरा गांधी की अनदेखी तस्‍वीरें, इनमें से एक हनीमून की भी है
बाएं में नेहरूजी के साथ इंदिरा गांधी, दाईं ओर इंदिरा गांधी के हनीमून की फोटो
नई दिल्ली: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री की आज यानी 31 अक्टूबर को पुण्यतिथि है. ट्विटर पर वो आज टॉप ट्रेंड कर रही है. इंदिरा गांधी को भारतीय राजनीति के इतिहास में एक बेहद मजबूत इरादों वाली राजनेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें लोग आयरन लेडी भी बुलाते हैं. क्योंकि उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिससे काफी बदलाव आए. आज हम आपको ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें से एक फोटो उनकी हनीमून की भी है जहां वो कश्मीर घूमने गई थीं. आइए देखते हैं वायरल होती ये फोटोज...

पढ़ें- जब 16 साल के फिरोज ने किया 13 साल की इंदिरा गांधी को प्रपोज, पढ़ें उनसे जुड़े कुछ किस्से​

देखें PHOTOS-
indira gandhi

(फोटो : ये फोटो 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की हैं. जब इंदिरा गांधी सैनिकों से मिली थीं.)

 
indira gandhi

(फोटो : सोशल मीडिया पर इंदिरा की ये फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो शेर के साथ नजर आ रही हैं.)
 
indira gandhi

(फोटो : इंदिरा गांधी अपनी बहु सोनिया गांधी के साथ. जब सोनिया राजनीति में सक्रिय नहीं थीं.)

 
indira gandhi

(फोटो : महात्मा गांधी की अंतिम यात्रा की फोटो. जहां इंदिरा गांधी गाड़ी पर बैठी हैं.)

 
indira gandhi

(फोटो : ये फोटो बहुत स्पेशल है क्योंकि इस फोटो में देश के तीन प्रधानमंत्री हैं. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी.)

 
indira gandhi

(फोटो : यह फोटो इंदिरा गांधी की शादी का है. जो इलाहाबाद के आनंद भवन में हुई थी.)

 
indira gandhi

(फोटो : ये फोटो इंदिरा गांधी के हनीमून की फोटो है. वो फिरोज गांधी के साथ कश्मीर घूमने गई थीं.)


पढ़ें- भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कितना जानते हैं आप...?

फौलादी इरादों वाली जन-जन की नेत्री इंदिरा गांधी
आयरन लेडी इंदिरा गांधी दृढ़ इच्छाशक्ति की धनी ऐसी नेत्री थीं जिन्हें भारत में जन-जन का असीम समर्थन मिला. वे वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद चौथी बार 1980 से 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भी वे प्रधानमंत्री रहीं. वे देश की प्रथम और अब तक की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indira Gandhi, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, Indira Gandhi Death Anniversary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com