विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान एक होटल में खुद बनाया डोसा, दिखा अनोखा अंदाज़ - देखें Video

प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के साथी नेता डीके शिवकुमार और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए.

प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान एक होटल में खुद बनाया डोसा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज कर्नाटक के मैसूर के एक होटल में डोसा बनाने में हाथ आजमाया. कांग्रेस नेता आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रही हैं.

प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के साथी नेता डीके शिवकुमार और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रियंका गांधी को होटल के किचन में कर्मचारियों के साथ बातचीत करते और डोसा बनाते हुए देखा जा सकता है.

देखें Video:

ये रेस्तरां Mylari Hotel बताया जा रहा है, जो मैसूरु के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स में से एक है. बाद में उन्होंने होटल के मालिक और उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया और उनके साथ सेल्फी ली.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "आज सुबह मयालरी होटल मालिकों के साथ डोसा बनाने का आनंद लिया. ईमानदारी, कड़ी मेहनत और बिजनेस का एक चमकदार उदाहरण. आपके शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद. डोसा भी स्वादिष्ट था. अपनी बेटी को डोसा ट्राई करने के लिए मैसूर लाने का इंतजार नहीं कर सकती.“

बता दें कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होगा, जिसकी मतगणना 13 मई को होनी है.

कल मैसूरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री यहां आए और कहा कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य अच्छा होना चाहेगा.' समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मंत्री ने कहा.

उन्होंने कहा, "कर्नाटक के लोगों को किसी नेता के कहने पर नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहिए."

उन्होंने दावा किया कि यह कर्नाटक में बदलाव का समय है क्योंकि भाजपा ने राज्य में कोई रचनात्मक काम नहीं किया है.


 

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बीच प्रैक्टिस करते नजर आए पहलवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: