विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पत्नी के साथ अचानक पहुंचे रेस्त्रां, देखकर हैरान रह गए लोग

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिमला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक रेस्त्रां में अचानक पहुंचकर सभी को हैरत में डाल दिया और वहां पर नाश्ता किया.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पत्नी के साथ अचानक पहुंचे रेस्त्रां, देखकर हैरान रह गए लोग
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया रेस्त्रां में नाश्ता.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिमला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक रेस्त्रां में अचानक पहुंचकर सभी को हैरत में डाल दिया और वहां पर नाश्ता किया. अधिकारियों ने बताया कि पीटरहॉफ से लौटते हुए कोविंद और उनकी पत्नी सरिता आशियाना रेस्त्रां गए और उन्होंने वहां पर चाय तथा स्नैक्स खाए. राष्ट्रपति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेस्त्रां के आसपास उमड़ पड़े. राष्ट्रपति ने लोगों का अभिवादन किया और बिल भी चुकाया. 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे वैष्णो देवी, परिवार के साथ किए देवी के दर्शन
 
president ram nath kovind arrived at resturant in shimla

(राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पत्नी सरिता के साथ रेस्त्रां में चाय पीते हुए.)

president ram nath kovind at resturant in shimla

(राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रेस्त्रां में चाय तथा स्नैक्स खाए.)

राष्ट्रपति की गाड़ियों का काफिला रिंग रोड पर खड़ा रहा. यह अहसास होते ही कि उनकी गाड़ियों का काफिला लोगों को असुविधा पहुंचा रहा है, तो राष्ट्रपति ने अधिकारियों से गाड़ियों की संख्या 17 से घटाकर चार करने के लिए कहा. उन्होंने माल रोड का चक्कर लगाया और मिनेरवा बुक शॉप से दो किताबें भी खरीदीं. राष्ट्रपति के अचानक पहुंचने और बिल चुकाने से रेस्त्रां के कर्मी बेहद खुश दिखे. 

ये भी पढ़ें- सैन्‍य वर्दी में एमएस धोनी ने राष्‍ट्रपति से लिया पद्म भूषण, ट्विटर ने किया सेल्‍यूट...



रेस्त्रां प्रबंधक ने कहा कि मेहमान के तौर पर राष्ट्रपति का आना सम्मान की बात है. शिमला में राष्ट्रपति का छह दिन का अस्थायी निवास है. 

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: