फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) पर ही नहीं बल्कि इसकी ही तरह ट्विटर पर भी पॉर्न बॉट्स (Porn Bots) की बाढ़ आ गई है. इन स्पैम अकाउंट्स (Spam Accounts) में महिलाओं की बिकनी में फोटो होती हैं, जो ट्रेंड कर रहे टॉपिक्स में यूजर्स को ललचाने का काम करते हैं. इंगेजेट में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्पैम्स ट्विटर के ट्रेंडिंग सेक्शन में 'शीर्ष' पर आते हैं और पढ़ने वालों को ललचाकर आसानी से धोखा दे देते हैं.
दूसरी बेटी हुई पैदा तो महिला ने गुस्से में पति को उतारा मौत के घाट, बोली- 'पति है जिम्मेदार...'
इन अकाउंट्स पर एक क्लिक करते ही यह यूजर्स को पॉर्न साइट पर ले जाते हैं, जहां वह उससे व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं, जिसमें ईमेल, आयु, स्थान और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं. चूंकि यह स्पैम्स ट्रेंडिंग के शीर्ष पर रहते हैं, इसलिए लोग किसी भी मुख्य ट्रेंडिंग टॉपिक पर जाने से पहले सबसे पहले इसे ही देखते हैं.
स्वीमिंग पूल में डूब रही थी लड़की, कुत्ते ने कूदकर बचाई जान, वायरल हुआ VIDEO
रिपोर्ट में कहा गया, "इस प्रकार के सभी अकाउंट्स अगस्त में बनाए गए और यह एप के पिंड ट्वीट फीचर की मदद से अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर रहे हैं." ट्विटर ने एक बयान में कहा है कि इस प्रकार के स्पैम सामने न आए इसको लेकर वह प्रयासरत हैं.
ग्राउंड पर इटरव्यू दे रहा था क्रिकेटर, अचानक आई पीछे से गेंद और फिर... देखें VIDEO
ट्विटर ने इंगेजेट से कहा, "कभी ऐसा होता है कि संदिग्ध अकाउंट्स छूट जाते हैं और जब ऐसा होता है लोगों के पास विकल्प होता है कि वह उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं