विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पोर्न फिल्म का सहारा

टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पोर्न फिल्म का सहारा
सिडनी: यह अपनी तरह की एकमात्र पहल है जहां एक पोर्न फिल्म के जरिए टेस्टिकुलर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया की एक विज्ञापन एजेंसी के साथ मिलकर पोर्न फिल्मों का निर्माण करने वाले एक फिल्म स्टूडियो ने अपनी आने वाली पोर्न फिल्म में टेस्टिकुलर कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की कोशिश की है।

वेबसाइट 'campaignasia.com' के अनुसार, 'गेम्स ऑफ बॉल्स नामक इस फिल्म में पोर्न स्टार ईवा लोविया ने टेस्टिकुलर कैंसर का संदेश दिया है। वह फिल्म के बीच में रुककर दर्शकों से सीधे संवाद करती हैं और बताती हैं कि टेस्टिकुलर कैंसर की जांच खुद कैसे करें। इसके लिए वह अपने साथी कलाकार का उपयोग करती हैं।'

ईवा ने टेस्टिकुलर कैंसर के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट 'playwithyourself.org' पर जाने का परामर्श भी दिया है।

सिडनी में विज्ञापन एजेंसी 'एम एंड सी साची' ने नामी पॉर्न मूवी स्टूडियो डिजिटल प्लेग्राउंड और समाजसेवी संस्थान ब्लू बॉल फांउडेशन के साथ मिल कर हैरी पॉटर सीरीज की मशहूर फिल्म 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' के नाम पर 'गेम्स ऑफ बॉल्स' का निर्माण किया है।

इस पोर्न वीडियो को ऑस्ट्रेलिया में व्यस्क वीडियो साझा करने वाले सबसे लोकप्रिय वेबसाइट 'डिजिटलप्लेग्राउंड डॉट कॉम' पर लॉन्च किया गया। अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख चुके हैं।

ब्लू बॉल्स के संस्थापक जेमी मोर्गन का कहना है, 'पूरी दुनिया से ई-मेल, फेसबुक, फोन कॉल्स के जरिए मिलने वाली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोर्न फिल्म, टेस्टिकुलर कैंसर, गेम्स ऑफ बॉल्स, Porn Film, Message, Testicular Cancer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com