
न्यूपोर्ट ओरेगन शहर में एक बिल्ली राइफल लेकर पेड़ पर चढ़ गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड के न्यूपोर्ट ओरेगन में राइफल लेकर पेड़ पर चढ़ी बिल्ली
न्यूपोर्ट ओरेगन पुलिस को सूचना मिलते ही हाथ-पांव फूले
पुलिस ने फेसबुक पर शेयर की यह तस्वीर
पुलिस ने बताया, स्थानीय न्यूज स्टेशन (KATU) ने बिल्ली के इस पोज की तस्वीर लेकर पुलिस को भेजा था. इसके बाद पुलिस ने इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया गया.
25 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस तस्वीर को अब तक 3,164 लोग शेयर कर चुके हैं. पहली नजर में अगर आप भी इस तस्वीर को देखेंगे तो शायद घबरा जाएं. यह बिल्ली जिस तरह से अपने पंजों में राइफल को लिए हुए है, ऐसा लग रहा है मानो उसे किसी ने ट्रेनिंग दी हो. मालूम हो कि बाज के जरिए पहले भी दुश्मनों पर बम गिराने की घटनाएं होती रही हैं.