
Petrol Pump Scam Se Bachne Ka Viral Video: आजकल पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जहां सिर्फ एक छोटी गलती के कारण ग्राहक को 1 लाख रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ा. इस घटना का वीडियो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पेट्रोल पंप पर सतर्कता न रखने की वजह से ग्राहक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
धोखाधड़ी से बचें (Petrol Pump Fraud)
पेट्रोल भराने आए लोग यूं तो 3 तरह से पंप पर पेमेंट करते हैं. पहला कैश, दूसरा कार्ड और तीसरा UPI.हाल ही में सार्थक आहूजा नाम के एक इंफ्लूएंसर ने Instagram पर पेट्रोल पंप पर कार्ड से होने वाले स्कैम को लेकर एक खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी चौंक उठेंगे. वीडियो में बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पंप पर भी कार्ड से स्कैम किया जा सकता है. इससे बचने के लिए इंफ्लूएंसर ने कुछ टिप्स दिए हैं. वीडियो में इंफ्लूएंसर ने कहा कि, गाड़ी में तेल भरवाते समय प्लीज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट न करें, क्योंकि एक भारतीय के साथ 1 लाख से ज्यादा का स्कैम हुआ है.
क्या था पूरा मामला? (Petrol Pump Scam)
इंफ्लूएंसर ने बताया कि, एक शख्स ने फ्यूल भराने के बाद अपना कार्ड स्वाइप कराया था, इस दौरान ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो गई. दूसरी बार करने पर दोबारा पेमेंट कैंसिल हो गया. तीसरी बार में पेमेंट क्लियर हो गया, लेकिन जब वो वापस घर लौटा तो कुछ हफ्तों बाद उसे एहसास हुआ कि उसके कार्ड पर 1 लाख से ज्यादा रुपये चार्ज किए गए है. जब शख्स ने इसकी जांच की तो पाया कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट की कोशिश की गई जिससे उसका कार्ड स्किम्ड या डुप्लीकेट हो गया था.
स्कैम से कैसे बचें (Petrol Scam Alert)
इंफ्लूएंसर ने आगे वीडियो में बताया कि, कैसे ये स्कैम आजकल मार्केट में तेजी से फैल रहा है और लोग इसके झांसे में आ रहे हैं. इससे बचने के लिए आप ये 3 चीजें कर सकते हैं.
- पहला- आप अपना कार्ड किसी को भी स्वैप करने के लिए न दें. हो सके तो आप खुद ही पेमेंट के लिए टचलेस मेथड ट्राई करें, जैसे की UPI या कार्ड टैप जैसे मेथड.
- दूसरा- अगर पेमेंट डिक्लाइन हो रही है, तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पेमेंट कैंसिल होने का मैसेज जरूर आएगा, जिसमें विस्तार से डिक्लाइन होने की वजह बताई जाती है, जिस पर स्कैम हुए पैसेंजर ने ध्यान नहीं दिया था.
- तीसरा- अपने कार्ड पर इंटरनेशनल पेमेंट बंद करें. अगर आप विदेश यात्रा पर है, तभी इसे ऑन रखें, क्योंकि स्किम्ड कार्ड से किए जाने वाले ज्यादातर पेमेंट इंटरनेशनल होते हैं.
वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दिए ये रिएक्शन (petrol pump scam viral video)
इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया. कई यूजर्स ने कमेंट्स में अपनी राय दी और कुछ ने खुद भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही, ताकि भविष्य में लोग ऐसी धोखाधड़ी से बच सकें.
कैसे बच सकते हैं इस तरह की धोखाधड़ी से? (petrol pump scam of 1 lakh)
अगर आप पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें:-
- हमेशा पेट्रोल मीटर पर नजर रखें: जब भी पेट्रोल डलवा रहे हों, ध्यान दें कि मीटर सही तरीके से चल रहा है.
- कैशलेस पेमेंट का विकल्प चुनें: डिजिटल भुगतान करने से आपको ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड मिल जाता है.
- बिल जरूर लें: हमेशा पेट्रोल पंप से रसीद लेना न भूलें.
- गाड़ियों में ट्रांसपेरेंट पाइप का उपयोग करें: इससे आप खुद देख सकते हैं कि असली पेट्रोल डाला जा रहा है या नहीं.
यह वायरल वीडियो इस बात की चेतावनी देता है कि पेट्रोल पंप पर थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे मामलों में जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखकर हमें सीख लेनी चाहिए और खुद को ठगी से बचाने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं