बच्ची को बचाने इस शख्स ने चढ़ीं बालकनियां, बचाई जान.
नई दिल्ली:
चीन में एक हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिला. जहां एक शख्स बच्चे को बचाने के लिए बालकनियां चढ़ते दिखा. एक बच्ची बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर एक बच्चा लटका हुई थी. चीन के जीजियांग में 19 जनवरी को ये हादसा हुआ. CCTV+ के मुताबिक, एक बच्ची चौथे फ्लोर की खिड़की से गिरकर तीसरी मंजिल की खिड़की पर लटक गई. लेकिन एक शख्स की फुर्ती की वजह से बच्ची को बचा लिया गया.
गुड़गांव में प्लेन से गिरी 'विचित्र' चीज, जमीन में हो गया गड्ढा, देखने के लिए जमा हुई भारी भीड़
बिल्डिंग के पास ही एक स्टोर के मालिक लॉन्ग चुनगुन ने सबसे पहले बच्ची को देखा. तुरंत वो चढ़ने लगा. एक के बाद एक बालकनी पर चढ़ते हुए वो बच्ची को बचाने निकल पड़ा. चौथी बालकानी चढ़ते के बाद वो उल्टा लटका और बच्ची को पकड़कर ऊपर खींच लिया.
अक्षय कुमार नहीं ये हैं रियल PADMAN, पत्नी की वजह से पहली बार बनाया था सेनेटरी पैड
अगर जरा सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कुछ ही मिनट में उन्होंने बच्ची को बचा लिया. ये वीडियो शॉकिंग हो सकता था लेकिन, लॉन्ग चुनगुन के बदौलत बच्ची की जान बच गई. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पति-पत्नी का रोमांटिक डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- सबसे सुखी परिवार
देखें वीडियो-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुड़गांव में प्लेन से गिरी 'विचित्र' चीज, जमीन में हो गया गड्ढा, देखने के लिए जमा हुई भारी भीड़
बिल्डिंग के पास ही एक स्टोर के मालिक लॉन्ग चुनगुन ने सबसे पहले बच्ची को देखा. तुरंत वो चढ़ने लगा. एक के बाद एक बालकनी पर चढ़ते हुए वो बच्ची को बचाने निकल पड़ा. चौथी बालकानी चढ़ते के बाद वो उल्टा लटका और बच्ची को पकड़कर ऊपर खींच लिया.
अक्षय कुमार नहीं ये हैं रियल PADMAN, पत्नी की वजह से पहली बार बनाया था सेनेटरी पैड
अगर जरा सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कुछ ही मिनट में उन्होंने बच्ची को बचा लिया. ये वीडियो शॉकिंग हो सकता था लेकिन, लॉन्ग चुनगुन के बदौलत बच्ची की जान बच गई. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पति-पत्नी का रोमांटिक डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- सबसे सुखी परिवार
देखें वीडियो-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं