विज्ञापन

दिल्ली मेट्रो में शख्स ने गिटार के साथ सुरीली आवाज़ में गाया दगाबाज़ रे... पैसेंजर्स ने खूब किया एन्जॉय, जमकर की तारीफ

पीले रंग की शर्ट और डेनिम पहने रितिक कुमार ने गिटार पर एक साथी यात्री के साथ दगाबाज़ रे गाते हुए मेट्रो कोच को एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल दिया.

दिल्ली मेट्रो में शख्स ने गिटार के साथ सुरीली आवाज़ में गाया दगाबाज़ रे... पैसेंजर्स ने खूब किया एन्जॉय, जमकर की तारीफ
दिल्ली मेट्रो में शख्स ने गिटार के साथ सुरीली आवाज़ में गाया तेरे नैना बड़े दगाबाज़ रे

दिल्ली मेट्रो के कोच में एक गिटार बजा रहे शख्स के साथ एक सिंगर का दगाबाज़ रे गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीले रंग की शर्ट और डेनिम पहने रितिक कुमार ने गिटार पर एक साथी यात्री के साथ दगाबाज़ रे गाते हुए मेट्रो कोच को एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल दिया.

अचानक किए गए परफॉर्मेंस से खुश होकर, यात्री कोच में गाना गा रहे और गिटार बजा रहे शख्स के आसपास एकत्र हो गए और उस पल को इन्जॉय कर रहे थे, जबकि वहां मौजूद बाकी लोग परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड कर रहे थे. जैसे ही वीडियो करीब दो मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने रितिक की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने विचार और राय शेयर की.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मेरी आंखें क्यों आंसुओं से भरी हैं.'' दूसरे ने लिखा, "प्रत्येक कलाकार को हर समय प्रेरित होने के लिए इस तरह के दर्शकों की जरूरत होती है." कई अन्य लोगों ने दिल के इमोटिकॉन्स पोस्ट किए. बता दें कि इंस्टाग्राम पर 355k फॉलोअर्स वाले रितिक कुमार अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: