विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

बुजुर्ग महिला को 'गंदी गालियां' देने का आरोपी तोता हुआ थाने में तलब, पुलिस के सामने साधी चुप्पी

बुजुर्ग महिला को 'गंदी गालियां' देने का आरोपी तोता हुआ थाने में तलब, पुलिस के सामने साधी चुप्पी
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे: एक अजीबोगरीब मामले में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को 'गंदी गालियां' देने के आरोपी तोते को समन भेजकर पुलिस थाने तलब किया गया।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिला के राजुरा में हुए इस अजीबोगरीब वाकये में इस पक्षी के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसी ने कथित रूप से पिंजरे में कैद इस जीव को ऐसा करना सिखाया था।

पुलिस की सोचने की सीमा उस वक्त जवाब दे गई, जब जानाबाई सखारकर ने अपने सौतेले बेटे सुरेश पर आरोप लगाया कि उसने अपने तोते 'हरियल' को गाली देना सिखाया है। पुलिस को उन्होंने बताया कि जब भी वह उसके घर के पास से गुजरती है तो तोता उन्हें गाली देता है।

गुस्साई महिला के आरोप की पुष्टि के लिए पुलिस ने जानाबाई, उसके सौतेले बेटे सुरेश और तोता हरियल सहित मामले में शामिल तीनों को पुलिस थाने बुलाया।

बहरहाल, तोता खाकी वर्दीधारी पुलिस को देख सकपका गया। पक्षी जानाबाई को गालियां देता है या नहीं यह देखने के लिए जैसे ही उसका पिंजरा महिला के पास लाया गया, उसने चुप्पी साध ली।

पुलिस इंस्पेक्टर पीएस डोंगरे ने बताया, 'महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद है। हमने तोते को बहुत सावधानी से देखा, लेकिन थाने में शिकायतकर्ता से सामना होने के बाद उसने एक शब्द भी नहीं बोला।' पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मानसिक प्रताड़ना को देखते हुए तोते को वन विभाग अधिकारियों को सौंपने का फैसला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तोता, चंद्रपुर जिला, महाराष्ट्र, जानाबाई सखारकर, Parrot, Maharashtra, Janabai Sakharkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com