
Pakistani reporter swept away flood: कभी-कभी पत्रकारिता महज खबर देने तक सीमित नहीं होती, वह खुद एक खबर बन जाती है. पाकिस्तान के रावलपिंडी से ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रिपोर्टर चहान डैम के पास बाढ़ की कवरेज करते हुए पानी में बह गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर कमर तक पानी में खड़ा है, लेकिन कुछ ही पलों में पानी गर्दन तक पहुंच जाता है. तेज़ बहाव में लड़खड़ाता हुआ वो रिपोर्टर जैसे-तैसे माइक पकड़े हुए है, लेकिन अचानक उसका सिर और हाथ गायब हो जाते हैं और वो पानी की धारा में बह जाता है.
बाढ़ की रिपोर्टिंग बना पत्रकार के लिए जानलेवा (Chahan Dam flood live report)
यह पूरा दृश्य लाइव कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ और जैसे ही Al Arabiya English ने इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. कई यूज़र्स ने इस रिपोर्टर की बहादुरी को सलाम किया. किसी ने लिखा, पहले लगा AI जनरेटेड है, फिर सोचा... ये तो पाकिस्तान है. दूसरे ने कहा, ये हैं असली जर्नलिस्ट, जो खुद कहानी का हिस्सा बन जाते हैं. एक यूज़र ने कहा, ये है पत्रकारिता का असली रूप. बाकी लोग ध्यान दें. वहीं किसी ने तो यहां तक कह दिया, इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए.
यहां देखें वीडियो
A Pakistani reporter is swept away by strong currents during a live broadcast while covering the floods in neck-deep water.#Pakistan #Floods pic.twitter.com/0raCbYaoer
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
बारिश बनी आफत, 54 मौतें सिर्फ पंजाब में (Monsoon flood Pakistan 2025)
इस पूरी घटना के पीछे की बड़ी तस्वीर और भी डरावनी है. पाकिस्तान इस समय मूसलाधार बारिश और भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. केवल पंजाब प्रांत में ही 1 से 17 जुलाई के बीच 124% ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे 54 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, इस बार जुलाई में पूरे देश में 82% अधिक वर्षा हुई है, जिससे आपदा प्रबंधन और राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. गांव जलमग्न हो चुके हैं और कई इलाकों में सड़कों का नामोनिशान तक मिट चुका है. एक रिपोर्टर की हिम्मत ने दिखाया कि खबर सिर्फ शब्दों से नहीं, जज़्बे से भी बनती है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं