विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2018

पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ इस बॉलीवुड स्टार का फैन, बोला- मेरी बायोपिक में यही करें एक्टिंग

मोहम्मद आमिर ने कुछ दिनों पहले ESPNcricinfo को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के बारे में, अपनी बायोपिक पर और क्रिकेट को लेकर बातचीत की.

पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ इस बॉलीवुड स्टार का फैन, बोला- मेरी बायोपिक में यही करें एक्टिंग
शाहिद कपूर को काफी पसंद करते हैं मोहम्मद आमिर.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 184 रन का टारगेट दिया जो उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया. टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद आमिर ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. कुछ दिनों पहले उन्होंने ESPNcricinfo को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के बारे में, अपनी बायोपिक पर और क्रिकेट को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो कौन सा बॉलीवुड एक्टर को उनका रोल निभाना चाहिए. उन्होंने कई सवालों के बड़े ही बेबाकी से जवाब दिए. 

ईरान की लड़की ने पोस्ट किया ‘डांस वीडियो’, देखने के बाद सरकार ने किया ऐसा
 
shahid kapoor

शाहिद कपूर करें मेरी बायोपिक में एक्टिंग
सवाल पूछा गया कि अगर उन पर फिल्म बनती है कि आप किसे अपने रोल में देखना पसंद करेंग? आमिर बोले- शाहिद कपूर, क्योंकि वो शानदार एक्टर हैं. उनकी मैंने आखिरी फिल्म पद्मावत देखी. जो काफी शानदार थी. आइए पढ़ते हैं सवालों के उनके जवाब...

प्रश्न- क्रिकेट के अलावा आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है?
जवाब- मुझे फुटबॉलर सर्गियो अगुएरो काफी पसंद हैं.

ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly के चार अंदाज जो बनाते है उनको क्रिकेट का 'दादा'

प्रश्न- ऐसा कौन सा रिकॉर्ड जो आप बनाना चाहते हैं?
जवाब- मैं सभी फॉर्मेट में हैट्रिक बनाना चाहता हूं.
 
virat kohli mohammad amir afp

 

प्रश्न- खाली समय में आप क्या करना पसंद करते हैं?
जवाब- खाली समय में मैं होटल में फिल्म्स देखना पसंद करता हूं.

VIDEO: विराट कोहली से मिलने अनुष्का शर्मा पहुंची इंग्लैंड, बस में बैठे नजर आए दोनों

प्रश्न- आपको किस क्रिकेटर की हेयरस्टाइल काफी पसंद है?
जवाब- मुझे मेरी हेयरस्टाइल काफी पसंद है. लेकिन अगर एक को चुनना है तो मैं शाहिद अफरीदी को चुनूंगा. क्योंकि उनकी हेयरस्टाइल काफी अच्छी लगती है.

प्रश्न- अगर आपको मौका दिया जाए कि क्रिकेट इतिहास में किसे बॉल करना पसंद करेंगे तो आप किस खिलाड़ी को चुनेंगे और क्यों?
जवाब- मैं ब्रायन लारा को चुनुंगा. क्योंकि वो उस दौर के सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं.

प्रश्न- क्रिकेट का ऐसा कौन सा रूल है जो आप बदलना चाहेंगे?
जवाब- मैं नो बॉल होने के बाद होने वाली फ्री हिट को खत्म करना चाहूंगा. 

प्रश्न- बल्लेबाजी करते वक्त आप किस गेंदबाज की गेंद खेलना पसंद करेंगे?
जवाब- मैं ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद खेलना पसंद करूंगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com