विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

सुदर्शन पटनायक ने सांता क्लॉज की रेत की 1,000 मूर्तियां बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया

सुदर्शन पटनायक ने सांता क्लॉज की रेत की 1,000 मूर्तियां बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
भुवनेश्वर: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा है कि क्रिसमस के अवसर पर पुरी के समुद्र तट पर उनके और उनके छात्रों द्वारा सांता क्लॉज की 1,000 रेत की मूर्तियों का निर्माण कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा लिया है.

पटनायक ने कहा कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के वरिष्ठ एडिटर आर्थी मुथन्ना सिंध ने एक ई-मेल के माध्यम से उन्हें धन्यवाद दिया और उनके निर्माण के विश्व रिकॉर्ड बनने और इसके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुरी में सांता त्योहार शनिवार शाम को शुरू हुआ और यह 1 जनवरी तक जारी रहेगा.

सुदर्शन ने सांता क्लॉज की रेत की 1,000 मूर्तियां बनाकर वर्ष 2012 के अपने ही लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने सांता क्लॉज की रेत की 500 मूर्तियां बनाकर रिकॉर्ड बनाया था.

सुदर्शन ने कहा कि उन्हें और उनके सैंड आर्ट स्कूल के 35 छात्रों की टीम को इसे बनाने में चार दिन का समय लगा और इसमें करीब 1,000 टन रेत का इस्तेमाल हुआ. सुदर्शन ने कहा कि वह रेत के सांता के माध्यम से वैश्विक खुशी को लेकर जागरुकता फैलाना चाहते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com