यह ख़बर 29 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुस्लिम महिलाओं के एक संगठन ने मोदी के लिए मांगी दुआ

खास बातें

  • राष्ट्रीय राजनीति में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का भले ही विरोध हो रहा हो, लेकिन वाराणसी में रविवार को मुस्लिम महिलाओं के एक संगठन ने मोदी के लिए दुआ मांगी और मुल्क में अमन-चैन तथा तरक्की के लिए उनका समर्थन किया।
वाराणसी:

राष्ट्रीय राजनीति में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का भले ही विरोध हो रहा हो, लेकिन वाराणसी में रविवार को मुस्लिम महिलाओं के एक संगठन ने मोदी के लिए दुआ मांगी और मुल्क में अमन-चैन तथा तरक्की के लिए उनका समर्थन किया।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन मुस्लिम महिलाओं ने सिगरा थानान्तर्गत काजीपुरा खुर्द (लल्लापुरा) इलाके में नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक मार्च निकाला। इन महिलाओं ने मोदी की लम्बी उम्र के लिए दुआ की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन महिलाओं ने एक राखी तैयार की थी जिस पर मोदी का चित्र बना था। यह राखी मोदी को प्रेषित की गई और महिलाओं ने मुल्क की हिफाजत के लिए मोदी से आगे आने को कहा। फाउंडेशन ने मोदी से अपील की कि वे गंगा-जमुनी तहजीब के शहर बनारस से लोकसभा का आगामी चुनाव लड़ें।