विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2023

OMG: बर्फ से जमी झील में 170 फुट नीचे डुबकी लगाकर गोताखोर ने गिनीज बुक में दर्ज किया नाम

जमी हुई झील में उतरने से पहले वेंकल ने उसमें ड्रिल किया फिर पानी के अंदर उतरकर इतिहास रच दिया. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि अपने साथ एक स्टिक भी लेकर गए. डेविड 170.9 मीटर नीचे तक गए और फ‍िर उसी छेद से बाहर आ गए.

OMG: बर्फ से जमी झील में 170 फुट नीचे डुबकी लगाकर गोताखोर ने गिनीज बुक में दर्ज किया नाम

डेविड वेंकल नाम के एक गोताखोर ने इतिहास रच दिया. उसने बर्फ की तरह जमी हुई झील में 170 फुट नीचे उतरकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. सोशल मीडिया पर इस गोताखोर की चर्चा हो रही है. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय डेविड वेंकल ने स्विटजरलैंड की लेक सिल्स में डुबकी लगाई. यह लेक बर्फ की तरह जमी हुई है. यहां कोई भी जाने से डरता है, मगर डेविड ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

जमी हुई झील में उतरने से पहले वेंकल ने उसमें ड्रिल किया फिर पानी के अंदर उतरकर इतिहास रच दिया. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि अपने साथ एक स्टिक भी लेकर गए. डेविड 170.9 मीटर नीचे तक गए और फ‍िर उसी छेद से बाहर आ गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड 1 मिनट 54 सेकेंड तक पानी के अंदर डुबकी लगाए हुए थे. एक ही सांस में उन्होंने ये कारनामा किया. वेंकल के प्रमोटर पावेल कलौस ने कहा, उन्‍होंने इस सफर का खूब आनंद लिया. हालांकि, शुरू में वह थोड़ा अधिक घबराए हुए थे. उन्हें सांस लेने में समस्‍या आ रही थी. इसकी वजह से उन्‍हें तैरने में अध‍िक समय लगा.

इससे पहले भी डेविड ने ऐसा कारनामा किया है. लोग जहां ठंडी में पानी से डरते हैं, वहीं डेविड ने बर्फ से जमी झील में गोता लगाकर सबको हैरान कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com