![संसद में मिला था Raghav Chadha को 'पहले प्यार' का सबक, परिणीति से पहले पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी थी सीख संसद में मिला था Raghav Chadha को 'पहले प्यार' का सबक, परिणीति से पहले पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी थी सीख](https://c.ndtvimg.com/2023-05/p4satu9g_ty_625x300_16_May_23.jpg?downsize=773:435)
Raghav Chadha Got Lesson Of First Love In Parliament: आम आदमी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में सगाई के बंधन में बंधे हैं और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इस दौरान एक पुराना वीडियो सामने आ गया है, जिसमें राघव के साथ परिणीति तो नहीं, लेकिन वरिष्ठ नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू नजर आ रहे हैं. वेंकैया नायडू और राघव चड्ढा का ये वीडियो संसद के एक सत्र के दौरान का है.
यहां देखें पोस्ट
वैंकेया नायडू के सेवानिवृत होते वक्त राघव ने राज्यसभा में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा था कि, 'हर शख्स को अपना पहला अनुभव याद रहता है, मेरे सदन में आने पर मैंने आपको सभापति के रूप में पाया, ऐसे में आप हमेशा मुझे याद रहेंगे'. इस दौरान राघव ने पहले अनुभव के साथ पहले प्यार का भी जिक्र किया. राघव के भाषण के बाद वैकेंया नायडू मजाकिया लहजे में कहते सुनाई देते हैं कि, 'राघव..मेरे ख्याल से प्यार एक ही बार होता है न... एक बार... दो बार... तीन.. ऐसा होता है क्या? पहला प्यार ही होता है.' इस पर राघव कहते हैं कि, 'मैं अभी इतना अनुभवी नहीं हूं, लेकिन अच्छा होता है सर.' नायडू फिर से कहते हैं, ‘प्यार पहला ही अच्छा होता है, वही प्यार हमेशा रहना है... जिंदगी भर.'
अब राघव चड्ढा की शादी और परिणीति के साथ बने उनके रिश्ते के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वेंकैया नायडू को राघव चड्ढा का गुरु बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह अब संसद में प्यार का पंचनामा चलेगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे सवाल स्कूल में हेडमास्टर बुला कर पूछते हैं.'
ये भी देखें- Viral : कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं