विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

गिलहरी ने मचाया घर में आतंक, पकड़ा तो काट लिया हाथ, डरकर भाग पड़ी पत्नी, देखें Viral Video

यूएस के ओहियो के एक घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चिमनी से नीचे उतरने के बाद घर के अंदर एक गिलहरी ने कहर बरपाया.

गिलहरी ने मचाया घर में आतंक, पकड़ा तो काट लिया हाथ, डरकर भाग पड़ी पत्नी, देखें Viral Video
गिलहरी ने मचाया घर में आतंक, पकड़ा तो काट लिया हाथ.

यूएस के ओहियो के एक घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चिमनी से नीचे उतरने के बाद घर के अंदर एक गिलहरी ने कहर बरपाया. मिश और हैली फर्ग्यूसन को शुक्रवार को घर के अंदर चिमनी से कुछ आवाजें सुनाई दीं. दोनों ने चिमनी को खोलकर देखा तो एक जंगली गिलहरी घर के अंदर आ गई थी.

पाक टिकटॉक स्टार दिखी दुबई के मॉल में तो लड़कों ने हाथ पकड़कर किया ऐसा, बोलीं- 'ऐसा कौन करता है...'

फॉक्स न्यूज के अनुसार, 26 साल की हैली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे आई. मैंने बस चिमनी की खिड़की के पीछे कुछ आवाज सुनी थी.''

शेरनी अपने बच्चों के साथ पार कर रही थी मगरमच्छ से भरी नदी, जैसे ही डूबा बच्चा तो मां ने किया ऐसा... देखें VIDEO

हैली फर्ग्यूसन ने कहा कि उन्होंने और उनके पति ने गिलहरी को पकड़ने के लिए अपने पिता मिश की मदद की. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी घर के कोनों में भाग रही है और किसी के हाथ नहीं आ रही है. हैली ने कहा, ''5 से 10 मिनट तक ऐसा ही चलता रहा. मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. आखिरकार बेसमेंट में गिलहरी को पकड़ लिया गया.''

जेल के कैदी मिलकर चला रहे हैं ब्यूटी पार्लर, फेशियल, स्‍पा, मेनिक्‍योर और पेडिक्‍योर का है इंतजाम

उनके पिता मिश ने जैसे ही गलहरी को पकड़ा तो उसने उंगली को काट लिया. शुक्र की बात ये थी कि उन्होंने हाथ में दस्ताने पहने रखे थे. जैसे तैसे उसे बाहर छोड़ा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com