यूएस के ओहियो के एक घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चिमनी से नीचे उतरने के बाद घर के अंदर एक गिलहरी ने कहर बरपाया. मिश और हैली फर्ग्यूसन को शुक्रवार को घर के अंदर चिमनी से कुछ आवाजें सुनाई दीं. दोनों ने चिमनी को खोलकर देखा तो एक जंगली गिलहरी घर के अंदर आ गई थी.
पाक टिकटॉक स्टार दिखी दुबई के मॉल में तो लड़कों ने हाथ पकड़कर किया ऐसा, बोलीं- 'ऐसा कौन करता है...'
फॉक्स न्यूज के अनुसार, 26 साल की हैली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे आई. मैंने बस चिमनी की खिड़की के पीछे कुछ आवाज सुनी थी.''
हैली फर्ग्यूसन ने कहा कि उन्होंने और उनके पति ने गिलहरी को पकड़ने के लिए अपने पिता मिश की मदद की. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी घर के कोनों में भाग रही है और किसी के हाथ नहीं आ रही है. हैली ने कहा, ''5 से 10 मिनट तक ऐसा ही चलता रहा. मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. आखिरकार बेसमेंट में गिलहरी को पकड़ लिया गया.''
जेल के कैदी मिलकर चला रहे हैं ब्यूटी पार्लर, फेशियल, स्पा, मेनिक्योर और पेडिक्योर का है इंतजाम
उनके पिता मिश ने जैसे ही गलहरी को पकड़ा तो उसने उंगली को काट लिया. शुक्र की बात ये थी कि उन्होंने हाथ में दस्ताने पहने रखे थे. जैसे तैसे उसे बाहर छोड़ा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं