उड़ीसा में मयूरभंज में एक स्टूडेंट की वॉटरफॉल में फिसलने से मौत हो गई. वो दोस्तों के साथ उड़ीसा के लोकप्रिय भीमकुंड झरने में पिकनिक मनाने गया था. लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसला और डूबने से उसकी मौत हो गई. स्टूडेंट का नाम रोहन मिश्रा बताया जा रहा है. जो कटक का रहने वाला था. उसे तैरना नहीं आता था, ऐसे में तेज भहाव के कारण उसकी मौत हो गई.
Miss Africa 2018 के बालों में लगी आग, देखने वालों की रुक गईं सांसें, देखें VIDEO
Odisha: A student from Cuttack District died today after slipping into a water body at Bhima Kunda, a picnic spot in Mayurbhanj district, reportedly while taking a selfie with his friends. Case registered. pic.twitter.com/csDTqg5xsd
— ANI (@ANI) December 30, 2018
ANI के मुताबिक, वो दोस्तों के साथ भीमकुंड वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आया था. लेकिन पैर फिलने के कारण वो नदी में डूब गया. उसने बचने की काफी कोशिश की. हाथ उठाकर वो बार-बार मदद मांग रहा था. लोगों ने उसे बचाने की खूब कोशिश की. लेकिन तेज बहाव के कारण उसको बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
राशिद खान के पिता की हुई मौत, फिर भी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं; लिखा ये इमोशनल पोस्ट
AIIMS दिल्ली की स्टडी के मुताबिक, पिछले 6 सालों में दुनिया में 250 लोगों की मौत सेल्फी लेने के कारण हुई है. वहीं रिसर्च के मुताबिक, 259 लोगों की मौत डूबने से हुई है. यही नहीं, सेल्फी लेने के कारण ट्रेन और ऊपर से कूदने की वजह से मौत हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं