उड़ीसा (Odisha) के मयूभंज (Mayurbhanj) जिले के एक जंगल में एक शख्स के घर 19 फीट का कोबरा मिला. घर के मालिक ने जब झुककर देखा तो उसके होश उड़ गए. बालीपाल गांव (Balipal village) के रूहिया सिंह जब घर के अंदर बेड पर लेटे थे तो उनको नीचे छिपा हुआ सांप दिखाई दिया. वो तुरंत घर के बाहर निकले और गांव के लोगों को बुला लिया. जिसके बाद सांप को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हो गई.
दुकान पर पहुंचा ग्राहक, फिर ऐसे लगाई दौड़, लोग समझने लगे चोर, वायरल हुआ VIDEO
गांव के लोग इकट्ठा हुए और सरपंच को बुलाया गया. गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी. रेस्क्यू टीम भी इस बड़े से कोबरा को पकड़ नहीं पा रही थी. ANI से बात करते हुए कृष्णाचंद्रा गच्चायत ने इस बात का खुलासा किया. कृष्णाचंद्रा ने कहा- हम उसे पकड़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में गांव के लोगों ने उसे मारने का फैसला लिया. जिसके लिए वो तैयार भी हो चुके थे. जिसके बाद हमने हिम्मत दिखाई और उसको पकड़ा.
Ind Vs Aus: कैच होने के बाद भी खड़ा रहा बल्लेबाज, Virat Kohli ने किया फिर ऐसा, देखें VIDEO
उन्होंने कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा कोबरा नहीं देखा है. उसको पकड़कर और सिम्लीपाल नेशनल पार्क में छोड़कर बहुत अच्छा लग रहा है.' उड़ीसा में सांप का दिखना आम बात है. इसी साल अक्टूबर में एक जहरीला सांप स्कूल में मिला था. जिसे गच्चायत ने ही उसे जंगल में छोड़ा था.
दुकान पर पहुंचा ग्राहक, फिर ऐसे लगाई दौड़, लोग समझने लगे चोर, वायरल हुआ VIDEO
Mayurbhanj: A 19-feet long King cobra was rescued from a house in Balipal village yesterday. It was later released into the forests. #Odisha pic.twitter.com/8rpM1FugFv
— ANI (@ANI) December 6, 2018
गांव के लोग इकट्ठा हुए और सरपंच को बुलाया गया. गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी. रेस्क्यू टीम भी इस बड़े से कोबरा को पकड़ नहीं पा रही थी. ANI से बात करते हुए कृष्णाचंद्रा गच्चायत ने इस बात का खुलासा किया. कृष्णाचंद्रा ने कहा- हम उसे पकड़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में गांव के लोगों ने उसे मारने का फैसला लिया. जिसके लिए वो तैयार भी हो चुके थे. जिसके बाद हमने हिम्मत दिखाई और उसको पकड़ा.
Ind Vs Aus: कैच होने के बाद भी खड़ा रहा बल्लेबाज, Virat Kohli ने किया फिर ऐसा, देखें VIDEO
#WATCH: Krushna Chandra Gacchayat, says,"I got a call that a snake has entered a house. As I reached there I was shocked to see such a big King Cobra, it was more than 19 feet. People were shocked and ready to kill it. I rescued the snake and released it in the jungle." pic.twitter.com/WysEUzz4oZ
— ANI (@ANI) December 7, 2018
उन्होंने कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा कोबरा नहीं देखा है. उसको पकड़कर और सिम्लीपाल नेशनल पार्क में छोड़कर बहुत अच्छा लग रहा है.' उड़ीसा में सांप का दिखना आम बात है. इसी साल अक्टूबर में एक जहरीला सांप स्कूल में मिला था. जिसे गच्चायत ने ही उसे जंगल में छोड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं