मगरमच्छ (Crocodile) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मगरमच्छ ने गलती से जिंदा केकड़ा मुंह (Crocodile Try To Eat Crab) में दबा लिया, जैसे ही केकड़े ने काटा तो मगरमच्छ ने उसे बाहर निकाल दिया और तड़प गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रेगिनाल्ड रॉयस्टन (IFS Officer Reginald Royston) ने शेयर किया है.
इंसानों को भी केकड़े को खाने में काफी परेशानी होती है. लोगों को डर रहता है कि कहीं अंदर जाकर केकड़े के काटे न चुभ जाएं. मगरमच्छ ने जब जिंदा केकड़ा मुंह में लिया तो वो भी तड़प गया. केकड़े ने जब बचाने के लिए उसे काट लिया. फिर मगरमच्छ केकड़े को खा गया. इस वीडियो को ओडिशा का बताया जा रहा है.
रेगिनाल्ड रॉयस्टन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ इंसानों को ही नहीं, मगरमच्छ को भी केकड़ों को खाने में समस्या होती है. इस मगरमच्छ का नाम होली है, जो ओडिशा में रहती है.'
देखें Video:
It's not just humans..Crocs too face problems snacking on a Crab..Here's Molly from Odisha. pic.twitter.com/Yhkc7E4sMX
— Reginald Royston,IFS (@reginaldroyston) September 15, 2020
बता दें, रेगिनाल्ड रॉयस्टन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्विटर पर वाइल्डलाइफ वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को खूब पसंद किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं