नागपुर:
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पहुंचे। गडकरी स्कूटर चलाते हुए आरएसएस मुख्यालय पहुंचे, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि स्कूटर चलाते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री हैं और उनके मंत्रालय ने बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रस्ताव किया है। लेकिन मंत्री होते हुए भी गडकरी ने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा। अभी हाल ही में दिल्ली में महिलाओं के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, स्कूटर पर नितिन गडकरी, हेलमेट, नागपुर, आरएसएस मुख्यालय, Nitin Gadkari, Nitin Gadkari Drives Scooter, Helmet, Nagpur, RSS Headquarter