विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2018

ट्रक से अचानक उड़ने लगे पैसे, जिसने देखा उठाने के लिए लगा दी दौड़, देखें VIDEO

New Jersey में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गुरुवार को रोड पर जमकर जाम लगा, क्योंकि लोग पैसे चुरा रहे थे.

ट्रक से अचानक उड़ने लगे पैसे, जिसने देखा उठाने के लिए लगा दी दौड़, देखें VIDEO
New Jersey में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गुरुवार को रोड पर जमकर जाम लगा, क्योंकि लोग पैसे चुरा रहे थे. रदरफोर्ड पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि पैसों से भरा बख़्तरबंद ट्रक रूट नंबर 3 से गुजर रहा था. सुबह करीब 8:30 बजे पैसे हवा में उड़ने लगे. जिसके बाद लोगों ने देखा तो चुराने के लिए भाग पड़े.

इजराइल के प्रधानमंत्री के बेटे ने लिखा- 'सभी मुसलमान इजराइल छोड़ दें', फेसबुक ने दी ऐसी सजा

Fox News के मुताबिक, ये घटना न्यू यॉर्क के बाहर मेटलाइफ स्टेडियम में हुई. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पैसे चुराने के लिए ड्राइवर भी कार को छोड़कर चले गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सड़क से पैसे उठा रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- वहां से जाने वालों का क्रिसमस मन गया. 

'Attractive' बच्चे पाने के लिए महिला ने उठाया ये कदम, पति रह गया हैरान

देखें VIDEO:
  
पुलिस ने आग्रह किया है कि जिसने घटनास्थल से पैसे उठाए हैं वो वापस कर दें. डिडेक्टिव माइक ने WABC-TV को बताया- हम किसी पर चार्ज नहीं लगाएंगे, हम बस चाहते हैं कि पैसे वापस ट्रक में आ जाएं. पुलिस ने बताया- 'दरवाजे के लॉक में कुछ परेशानी थी और हमें ये भी नहीं पता कि ट्रक में आखिर कितने पैसे थे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: