विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

क्या आपने अब तक देखा 'नयनतारा का नेकलेस'...

क्या आपने अब तक देखा 'नयनतारा का नेकलेस'...
कुछ महीने पहले राधिका आप्टे की लघु फिल्म 'अहिल्या' आई थी जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था। इसी कड़ी में एक और फिल्म को सामने लाया गया है जिसका नाम है  - 'नयनतारा का नेकलेस' जिसमें कोंकणा सेन और तिलोतमा शोम मुख्य भूमिका में हैं।
 
नयनतारा का एक दृश्य

यह कहानी है एक ही बिल्डिंग में रहने वाली दो सहेलियों की जो एक दूसरे से एकदम जुदा है। नयनतारा एकदम मॉडर्न, हाथ में जापानी पंखा घुमाती हुई, बच्चों को डिज़नीलैंड ले जाने का प्लान बनाने वाली औरत और उसकी सहेली अलका (तिलोतमा) जिसके पास घर के कामकाज और बच्चों की परीक्षा की बातों के अलावा कुछ और नहीं आता। अलका अपनी इस बिल्डिंग की सहेली के उठने बैठने के तरीके से एकदम अंचभित है। फिर एक दिन नयनतारा अपना नेकलेस अलका को देती है और इसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए यह वीडियो देखिए -


दो अलग अलग दुनिया की इन सहेलियों के जीवन के खालीपन को दिखाती इस फिल्म का निर्देशन किया है जयदीप सरकार ने और इसके निर्माता सीग्राम्स जो 'अहिल्या' को भी लेकर आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नयनतारा का नेकलेस, अहिल्या, कोंकणा सेन शर्मा, तिलोतमा शोम, Nayantara's Necklace, Ahilya, Konkona Sen Sharma, Tillotama Shome
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com