
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यू यॉर्क:
किसी पार्क या समुद्र तट के किनारे रहने वालों, खास तौर से पुरुषों, को बेहतर नींद आती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है।
अमेरिका के इलिनोइस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और शोधकर्ता डायना ग्रिग्सबे-टूसेंट ने कहा, 'यह नया अध्ययन दर्शाता है कि अच्छी नींद के लिए प्राकृतिक वातावरण मददगार साबित हो सकता है।'
शोध के लिए 255,171 लोगों पर स्टडी की गई कि अपर्याप्त नींद और हरियाली भरी जगह के बीच कोई संबंध है या नहीं। तब स्टडी में पाया गया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में हरियाली भरी जगह और नींद के बीच गहरा संबंध देखा गया।
डायना ने कहा कि पुरुषों और 65 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को अच्छी नींद लाने में प्रकृति अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि हरियाली भरी जगह में रहने से शारीरिक गतिविधियां अधिक होती है, जो बेहतर नींद का एक कारक है।
यह अध्ययन पत्रिका 'प्रीवेंटिव मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है।
अमेरिका के इलिनोइस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और शोधकर्ता डायना ग्रिग्सबे-टूसेंट ने कहा, 'यह नया अध्ययन दर्शाता है कि अच्छी नींद के लिए प्राकृतिक वातावरण मददगार साबित हो सकता है।'
शोध के लिए 255,171 लोगों पर स्टडी की गई कि अपर्याप्त नींद और हरियाली भरी जगह के बीच कोई संबंध है या नहीं। तब स्टडी में पाया गया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में हरियाली भरी जगह और नींद के बीच गहरा संबंध देखा गया।
डायना ने कहा कि पुरुषों और 65 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को अच्छी नींद लाने में प्रकृति अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि हरियाली भरी जगह में रहने से शारीरिक गतिविधियां अधिक होती है, जो बेहतर नींद का एक कारक है।
यह अध्ययन पत्रिका 'प्रीवेंटिव मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्टडी, शोध, नींद, Sleep, Study, Offbeat, Zara Hatke, Hindi News, Hindi Samachar, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार